रैसलमेनिया के बाद कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें शो से पहले की हलचल को दिखाया गया है। रैसलमेनिया WWE और रैसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट है। इस दौरान ना केवल ज़बरदस्त मैच देखने को मिलते हैं, बल्कि टीवी और सिनेमा जगत के सबसे बड़े नाम भी इस शो का हिस्सा होते हैं। इस दौरान हम वो देखते हैं जो कैमरा रोल होने के बाद टीवी पर आता है। इसकी वजह से हम उस एक्शन को नहीं देख पाते जो कैमरे के पीछे या शो शुरू होने से पहले होता है।
हाल में कंपनी ने शोज़ से पहले और बैकस्टेज हो रही घटनाओं को दिखाने की कोशिश की है, और साथ ही वो पल भी जो मैच के बाद बैकस्टेज होते हैं। वीडियो की शुरुआत में जॉन सीना ये कह रहे हैं कि उन्हें सोचने के लिए एक शांत जगह चाहिए, और ये आवाज़ कर रही जगह उनके लिए एकदम सही है।
इसके साथ साथ हम रैसलर्स के व्यक्तिगत पल भी देखते हैं जिसमें वो अपने काम को लेकर फोकस्ड हैं। द मिज़ अपने पिता की मुलाकात जॉन सीना से करवाते हैं, और फिर आता है वो पल जिसमें सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतते हैं। इसके साथ साथ हम कर्ट एंगल के मैच के बाद विंस मैकमैहन के साथ उनकी हग को देख सकते हैं, और यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद सैथ और रोमन के बीच हग को भी।
इसके अलावा हम वो पल भी देख सकते हैं, जिसमें तीनों महिला रैसलर्स शो का मेन इवेंट हैं, और टाइटल जीतने के बाद बैकी लिंच का रिएक्शन भी साफ दिखाई देता है। कोफी किंग्सटन के द्वारा WWE टाइटल जीतने के बाद फैंस और रैसलर्स की खुशी देखते ही बनती है।
ये पल साबित करते हैं कि एक्शन चाहे रिंग में कितना भी घमासान हो, ये रैसलर्स ना सिर्फ दूसरे की खुशी में खुश, और गम में दुखी होते हैं, बल्कि ये लाजवाब हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं