पिछले कुछ सालों से WWE रॉ की रेटिंग्स कुछ खास नहीं रही है। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने रेेटिंग को बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया लेकिन कामयाब नहीं रहे। इस साल तो रॉ की रेटिंग का बहुत बुरा हाल है। WWE यूनिवर्स के लिए भी इस समय ये सबसे बड़ा टॉपिक बना हुआ है। व्यूअरशिप बढ़ाने में इस समय पूरी तरह नाकाम रहा है। पिछले कुछ समय से WWE रॉ की व्यूअरशिप काफी नीचे चली गई है।
कई लोगों का मानना है कि ये काफी चिंता की बात WWE के लिए है। लेकिन WWE चेयरमैन को लगता है कि ये कोई चिंता का विषय नहीं है। WrestlingNews.co के मुताबिक विंस मैकमैहन का कहना है कि अगले महीने समरस्लैम तक WWE रॉ की रेटिंग बढ़ जाएगी। और वो उम्मीद जता रहे हैं कि अगले महीने फैंस की वापसी भी हो जाएगी।
WWE Raw की रेटिंग का बुरा हाल
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में लॉकडाउन लग गया है। लेकिन WWE ने परफॉर्मेंस सेंंटर से अपने शोज करने जारी रखे हैं। रेसलमेनिया भी इस बार बिना फैंस के हुआ था। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि विंस मैकमैहन समरस्लैम को लाइव क्राउड के सामने होस्ट करना चाहते हैं। हालांकि जो महामारी इस समय फैली है वो कम होने का नाम नहीं ले रही है। परफॉर्मेंस सेंटर में लाइव क्राउड के साथ भी समरस्लैम का आयोजन हो सकता है।
पिछले चार महीने में रॉ की रेटिंग का हाल काफी बुरा है। रॉ तीन घंटे का होता है तो इससे काफी बिजनेस की उम्मीद विंस मैकमैहन लगाते हैं। लेकिन पिछले कई महीनों से काफी नुकसान WWE को हुआ है। WWE ने कई चीजें नई करने की सोची लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा