Create

WWE की टीवी रेटिंग बढ़ाने का तरीका विंस मैकमैहन ने बताया

COVID-19 के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। WWE को भी इससे बहुत नुकसान हुआ है। खली परफॉर्मेंस सेंटर से अभी तक WWE अपने शो प्रसारित कर रहा है। मार्च के बाद से ही फैंस मौजूद नहीं है। WWE रेसलमेनिया भी बिना फैंस की इस बार हुआ। पिछले साल से लगातार WWE अपने शो की रेटिंग्स से परेशान है। और फिर मार्च के बाद से तो और हाल बुरा हो गया है। खासतौर पर WWE रॉ की रेटिंग का हाल तो काफी बुरा हो गया है। हर हफ्ते व्यूअरशिप कम होती जा रही है। लेकिन WWE चेयरमैन ने इसे बढ़ाने के लिए प्लान तैयार किया है। एनुअल शेयर होल्डर मीटिंग में इसे लेकर विंस मैकमैहन ने अपनी बात रखी।

WWE चेयरमैन ने कही बड़ी बात

WWE चेयरमैन ने कहा कि लाइव ऑडियंंस ना होने की वजह से टीवी रेटिंग्स में नुकसान हो रहा है। विंस ने कहा,

हमारे पास पिछले 30 साल का अनुभव है। कई प्रकार की ऑडियंस हम देख चुके हैं। और हमें पता है कि हमें क्या करना है। इस समय लाइव ऑ़डियंस का ना होना काफी चैलेंज है। लेकिन हम अपन क्षमता के हिसाब से काम करेंगे। डिजिटल मैट्रिक्स पर हम लोग काम कर रहे हैं। और साल दर साल इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। इस समय हमारे पास प्लेटफॉर्म भी डिजिटल का ही है। और इस महामरी के दौरान भी हम इसमें अच्छे काम कर रहे हैं। इस पॉजिटिव ट्रेंड को हम आगे भी जारी रखेंगे।

पिछले कई समय से रॉ की रेटिंग का बहुत बुरा हाल है। विंस मैकमैहन ने ये भी कहा कि जो उनके टीवी पार्टनर है वो भी इस समय उनकी मदद करेंगे। हालांकि अगर लाइव ऑडियंस आएगा तो फिर व्यूअरशिप अपने आप बढ़ जाएगी। लेकिन फिलहाल स्थिति को देखकर लग नहीं रहा है कि इतनी जल्दी फैंस एरीना में वापसी करेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो इस हफ्ते सच साबित हुई

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment