इस हफ्ते एक बार फिर WWE और रेसलिंग से जुड़ी कई अफवाहें सच साबित हुई। आपको बता दें, इस वक्त WWE के दो सबसे बड़े नामों के बीच बैकस्टेज झड़प की खबरें सामने आ रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मतभेद की खबरें अब सार्वजनिक हो चुकी है और फैंस भी इस बारे में बात करने से नहीं चूक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE को फैंस के दबाव में आकर अपने प्लान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा
इसके अलावा एक अफवाह यह भी सामने आई है कि WWE के पूर्व सुपरस्टार्स ने किसी और रेसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए हैं। इन सब चीजों के अलावा भी WWE से जुड़ी कई रोचक अफवाहें सच साबित हुई है और इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े 5 ऐसी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं।
6.WWE में एजे स्टाइल्स और पॉल हेमन के बीच बैकस्टेज मतभेद है
ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के WWE से रिलीज के बाद ही एजे स्टाइल्स और पॉल हेमन के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा हुई है। डेव मैल्टजर ने कुछ हफ्तों पहले अपने रिपोर्ट में खुलासा किया था कि पॉल हेमन के साथ मतभेद के कारण ही एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में भेजने का फैसला किया गया। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स गैलोज & एंडरसन के WWE से रिलीज होने के बाद से ही पॉल हेमन से काफी गुस्सा हैं।
यही नहीं, खुद एजे स्टाइल्स एक स्ट्रीम के दौरान पॉल हेमन के बारे में बात कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कहा था कई लोग हेमन के झूठ बोलने के कारण उनसे नफरत करते हैं। द फिनोमेनल वन की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी भी हेमन से काफी ज्यादा गुस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की दुश्मनी लंबे वक्त तक चलने वाली है।