इस हफ्ते एक बार फिर WWE और रेसलिंग से जुड़ी कई अफवाहें सच साबित हुई। आपको बता दें, इस वक्त WWE के दो सबसे बड़े नामों के बीच बैकस्टेज झड़प की खबरें सामने आ रही है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मतभेद की खबरें अब सार्वजनिक हो चुकी है और फैंस भी इस बारे में बात करने से नहीं चूक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 मौके जब WWE को फैंस के दबाव में आकर अपने प्लान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा
इसके अलावा एक अफवाह यह भी सामने आई है कि WWE के पूर्व सुपरस्टार्स ने किसी और रेसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए हैं। इन सब चीजों के अलावा भी WWE से जुड़ी कई रोचक अफवाहें सच साबित हुई है और इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े 5 ऐसी अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं।
6.WWE में एजे स्टाइल्स और पॉल हेमन के बीच बैकस्टेज मतभेद है
ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के WWE से रिलीज के बाद ही एजे स्टाइल्स और पॉल हेमन के रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा हुई है। डेव मैल्टजर ने कुछ हफ्तों पहले अपने रिपोर्ट में खुलासा किया था कि पॉल हेमन के साथ मतभेद के कारण ही एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में भेजने का फैसला किया गया। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स गैलोज & एंडरसन के WWE से रिलीज होने के बाद से ही पॉल हेमन से काफी गुस्सा हैं।
यही नहीं, खुद एजे स्टाइल्स एक स्ट्रीम के दौरान पॉल हेमन के बारे में बात कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कहा था कई लोग हेमन के झूठ बोलने के कारण उनसे नफरत करते हैं। द फिनोमेनल वन की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी भी हेमन से काफी ज्यादा गुस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की दुश्मनी लंबे वक्त तक चलने वाली है।
4.मुस्तफा अली की WWE Raw में वापसी हुई
मुस्तफा अली ने लंबे वक्त से WWE से बाहर रहने के लिए एक ट्वीट करते हुए कंपनी पर तंज कसा था। यही नहीं अली लंबे समय से मैच न लड़ने के कारण काफी दुखी थे और इसे लेकर भी उन्होंने कुछ समय पहले ट्वीट किया था।
आखिरकार अली की इस हफ्ते रॉ में वापसी देखने को मिली लेकिन PWInsider ने रॉ के एपिसोड से पहले ही अली की वापसी की जानकारी दे दी थी। यही कारण है कि अली कि रॉ में वापसी के बाद किसी को उतनी हैरानी नहीं हुई थी।
3. द गुड ब्रदर्स ने WWE से रिलीज के बाद इम्पैक्ट रेसलिंग को ज्वाइन करने के खबरों की पुष्टि की
गैरी कैसिडी ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि पूर्व WWE सुपरस्टार्स गैलोज और एंडरसन इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं और साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि इम्पैक्ट रेसलिंग इस डील के अनुसार, इन दो पूर्व WWE सुपरस्टार्स को NJPW में भी काम करने की इजाजत दे सकता है।
आपको बता दें टॉक' एन शॉप पोडकास्ट लाइव स्ट्रीम के दौरान गैलोज & एंडरसन ने न सिर्फ इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की पुष्टि की बल्कि उन्होंने यह बात भी स्वीकारी की कि इस डील के अनुसार, वह NJPW के साथ भी काम कर सकते हैं।
2.मैट रिडल के WWE का स्टोरीलाइन प्लान
गैरी कैसिडी ने 27 जून को अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि WWE सुपरस्टार मैट रिडल का स्मैकडाउन में पहला लंबा फ्यूड किंग कॉर्बिन से होने जा रहा है। इसके अलावा Frightful Select के सीन रॉस ने भी अपने रिपोर्ट में बताया था कि स्मैकडाउन डेब्यू में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बड़े मैच के बाद रिडल का किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड शुरू हो सकता है।
यह रिपोर्ट सच साबित हुई और रिडल, एजे स्टाइल्स को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में नाकाम रहने के बाद कॉर्बिन के खिलाफ फ्यूड में आ चुके हैं।
1.WWE ने समरस्लैम 2020 के लोकेशन में बदलाव को लेकर स्टेटमेंट जारी की
WWE ने कुछ दिनों स्टेटमेंट जारी करते हुए कंफर्म किया था कि अब समरस्लैम 2020 का हिस्सा आयोजन बॉस्टन के टीडी गार्डन में नहीं होगा। आपको बता दें PWInsider ने जुलाई के पहले ही हफ्ते में अपने रिपोर्ट में समरस्लैम के बॉस्टन में न होने का खुलासा कर दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि समरस्लैम इस बार परफॉर्मेंस सेंटर में हो सकता है।
WWE ने स्टेटमेंट जारी कर इन रिपोर्ट्स पर अपनी मुहर लगा दी है और ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में हो सकता है।