WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां हमेशा कुछ-न-कुछ बदलाव देखने को मिलता रहता है। इन्हीं बदलावों के कारण WWE में नए-नए सुपरस्टार्स की एंट्री और कई बार दिग्गज सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर भी चले जाते हैं। आपको बता दें, इन बदलावों के पीछे WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा हाथ होता है।ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिये इशारों-इशारों मे बताई हालांकि, कई बार ऐसा भी देखना पड़ा है जब फैंस में दबाव के कारण विंस मैकमैहन को अपने इच्छा के विपरीत अपने कई प्लान में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उदाहरण के लिए, जब बैकी लिंच मिड कार्ड में संघर्ष कर रही थी तो उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला था और इस कारण ही वह मेन इवेंट स्टार बन पाई थी।इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब फैंस के दवाब में आकर WWE को अपने प्लान को बदलना पड़ा था।6.WWE विमेंस सुपरस्टार नेओमी.@NaomiWWE and @LaceyEvansWWE collide NEXT WEEK on #SmackDown! pic.twitter.com/7JAMMMb392— WWE (@WWE) July 25, 2020दो बार की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी का पिछले कुछ समय में ब्लू ब्रांड में सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है। आपको बता दें, लेसी इवांस के खिलाफ नेओमी के हार के बाद फैंस काफी दुखी थे और उन्होंने ट्विटर पर जाकर नेओमी की प्रशंसा करते हुए उनके सपोर्ट में कई ट्रेंड चलाए।इसके तुरंत बाद ही WWE ने इस हफ्ते मिज टीवी में नेओमी को लेसी इवांस के खिलाफ बुक किया और नेओमी इस दौरान काफी स्ट्रॉन्ग नजर आई। ऐसा लग रहा है कि फैंस के दखल के कारण WWE ने एक बार फिर नेओमी को पुश करने जा रही है।5.WWE सुपरस्टार ड्रेक मेवरिक“D.M. the G.M.”......#DrakeMaverick #205GM pic.twitter.com/HdFPyhJ7kM— I|I essential character I|I (@therealec3) January 31, 2018WWE ने पिछले कुछ समय पहले कोरोना महामारी के काल में अपने नुकसान को कम करने के लिए ड्रेक मेवरिक सहित अपने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। मेवरिक अपने रिलीज से काफी दुखी थे और उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल वीडियो पोस्ट की, जिसके बाद फैंस WWE से मेवरिक को वापस साइन करने की डिमांड करने लगे।आपको बता दें, रिलीज होने के बावजूद भी मेवरिक को कॉन्ट्रैक्ट के तहत WWE के लिए 90 दिनों तक परफॉर्म करना था। इस दौरान मेवरिक ने NXT क्रूजरवेट टूर्नामेंट में परफॉर्म किया, हालांकि, वह फाइनल में जाकर हार गए। हार के बावजूद भी ट्रिपल एच ने सबको चौंकाते हुए मेवरिक को वापस साइन करने का फैसला किया।