6 मौके जब WWE को फैंस के दबाव में आकर अपने प्लान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा 

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

WWE एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जहां हमेशा कुछ-न-कुछ बदलाव देखने को मिलता रहता है। इन्हीं बदलावों के कारण WWE में नए-नए सुपरस्टार्स की एंट्री और कई बार दिग्गज सुपरस्टार्स कंपनी छोड़कर भी चले जाते हैं। आपको बता दें, इन बदलावों के पीछे WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा हाथ होता है।

ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिये इशारों-इशारों मे बताई

हालांकि, कई बार ऐसा भी देखना पड़ा है जब फैंस में दबाव के कारण विंस मैकमैहन को अपने इच्छा के विपरीत अपने कई प्लान में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उदाहरण के लिए, जब बैकी लिंच मिड कार्ड में संघर्ष कर रही थी तो उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला था और इस कारण ही वह मेन इवेंट स्टार बन पाई थी।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब फैंस के दवाब में आकर WWE को अपने प्लान को बदलना पड़ा था।

6.WWE विमेंस सुपरस्टार नेओमी

दो बार की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी का पिछले कुछ समय में ब्लू ब्रांड में सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है। आपको बता दें, लेसी इवांस के खिलाफ नेओमी के हार के बाद फैंस काफी दुखी थे और उन्होंने ट्विटर पर जाकर नेओमी की प्रशंसा करते हुए उनके सपोर्ट में कई ट्रेंड चलाए।

इसके तुरंत बाद ही WWE ने इस हफ्ते मिज टीवी में नेओमी को लेसी इवांस के खिलाफ बुक किया और नेओमी इस दौरान काफी स्ट्रॉन्ग नजर आई। ऐसा लग रहा है कि फैंस के दखल के कारण WWE ने एक बार फिर नेओमी को पुश करने जा रही है।

5.WWE सुपरस्टार ड्रेक मेवरिक

WWE ने पिछले कुछ समय पहले कोरोना महामारी के काल में अपने नुकसान को कम करने के लिए ड्रेक मेवरिक सहित अपने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। मेवरिक अपने रिलीज से काफी दुखी थे और उन्होंने इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल वीडियो पोस्ट की, जिसके बाद फैंस WWE से मेवरिक को वापस साइन करने की डिमांड करने लगे।

आपको बता दें, रिलीज होने के बावजूद भी मेवरिक को कॉन्ट्रैक्ट के तहत WWE के लिए 90 दिनों तक परफॉर्म करना था। इस दौरान मेवरिक ने NXT क्रूजरवेट टूर्नामेंट में परफॉर्म किया, हालांकि, वह फाइनल में जाकर हार गए। हार के बावजूद भी ट्रिपल एच ने सबको चौंकाते हुए मेवरिक को वापस साइन करने का फैसला किया।

4.पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन पिछले साल रेसलमेनिया में डेनियल ब्रायन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। हालांकि कोफी ने खुद खुलासा किया था कि पहले ब्रायन रेसलमेनिया में किसी दूसरे सुपरस्टार का सामना करने वाले थे लेकिन ब्रायन ने उस मैच में कोफी को शामिल करने की मांग की और इस दौरान फैंस ने भी लगातार कोफी को सपोर्ट करना जारी रखा।

यही कारण है कि कोफी ने रेसलमेनिया 36 में डेनियल ब्रायन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

3.WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले-लाना की स्टोरीलाइन

WWE में कुछ समय पहले लाना, बॉबी लैश्ले और रुसेव की लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। हालांकि, इस स्टोरीलाइन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन फैंस को यह स्टोरीलाइन कुछ खास पसंद नहीं आया था और उनका मानना था कि यह स्टोरीलाइन एटीट्यूड एरा और 2000 के दशक में ज्यादा फिट बैठती।

इसके कुछ समय बाद WWE ने अचानक ही इस स्टोरीलाइन को समाप्त कर दिया है और इसके बाद रुसेव के रिलीज ने इस स्टोरीलाइन के दुबारा शुरू होने के संभावनाओं को समाप्त कर दिया।

2.WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर 2020 रॉयल रंबल मैच जीतने में कामयाब रहे थे, हालांकि WWE पहले इस मैच का विजेता रोमन रेंस को बनाना चाहती थी, लेकिन स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोलोहुए की मानें तो ड्रू मैकइंटायर के लिए फैंस के जबरदस्त सपोर्ट के बाद WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा था।

फैंस के सपोर्ट का ही नतीजा है कि मैकइंटायर इसके बाद रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे।

1.WWE सुपरस्टार द फीन्ड 'ब्रे वायट'

द फीन्ड WWE में अपने डेब्यू के बाद से ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे और आपको बता दें, जब हैल इन ए सेल 2019 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप रेफरी द्वारा बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ तो फैंस काफी गुस्सा हो गए थे।

आपको बता दें, फैंस उस मैच में द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे और हैरानी की बात यह है कि उस वक्त सैथ रॉलिंस के बेबीफेस होने के बावजूद भी फैंस ने उन्हें काफी बू किया था।

फैंस के सपोर्ट का ही नतीजा है कि द फीन्ड हैल इन ए सेल के बाद हुए क्राउन ज्वेल में रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।