WWE: WWE और UFC के बीच डील फाइनल हो चुकी है। अब इस डील के होने के पीछे के कारण का खुलासा हो चुका है। इसके साथ ही हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में विंस मैकमैहन (Vince McMahon) पर गंभीर आरोप भी लगे हैं। WWE & UFC का 12 सितंबर को आधिकारिक रूप से विलय हो गया था और अब नई कंपनी का नाम TKO Group Holdings रखा गया है।
इस कंपनी ने 100 से ज्यादा वर्कर्स को रिलीज़ कर दिया है और हाल ही में स्टैमफोर्ड, कनेक्टिकट में कर्मचारियों की मीटिंग रखी गई थी। Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन के अलावा एरी इमैनुएल और निक खान भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। इस मीटिंग के दौरान विंस मैकमैहन ने एरी इमैनुएल को बॉस कहकर संबोधित किया था।
TKO के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस मीटिंग के दौरान WWE को बेचने का कारण बताते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में WWE का विकास होना बंद हो गया था और कंपनी के स्टेट्स को नए स्तर पर पहुंचाने के लिए इसका टेकओवर होना जरूरी था। हालांकि, विंस का यह बयान कई कर्मचारियों को पसंद नहीं आया और उनका मानना है कि WWE हालिया समय में अच्छा बिजनेस कर रही थी। Fightful Select के अनुसार कई लोगों ने आरोप लगाए हैं कि विंस मैकमैहन ने प्रमोशन में वापसी करने के लिए यह डील की है।
The Rock ने Vince McMahon द्वारा WWE बेचे जाने को लेकर की बात
WWE के Endeavor का हिस्सा बनने के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में द रॉक की वापसी देखने को मिली थी। पैट मैकेफी को दिए हालिया इंटरव्यू में द रॉक से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा था कि विंस मैकमैहन एक दिन WWE को बेच देंगे। इसका जवाब देते हुए द रॉक ने कहा-
"हम काफी पीछे गए। नहीं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो कंपनी को बेच देंगे लेकिन मुझे हैरानी नहीं हुई क्योंकि उनकी हमेशा से आगे बढ़ने की सोच रही है। आप सोचें वो कहां से आए हैं, पहले WrestleMania से लेकर अब कंपनी की वैल्यू क्या है, और WWE & UFC का विलय होना काफी शानदार है।"