16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना हाल ही में 43 साल के हुए हैं। WWE ने सीना के लिए एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाली है। इसके अलावा WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने जॉन सीना को सोशल मीडिया पर बर्थ डे के मौके पर दिल छू लेने वाला सदेंश दिया है। जॉन सीना का जन्मदिन 23 अप्रैल को होता है।जॉन सीना ने WWE में साल 2002 में डेब्यू किया था। अपने 18 साल के करियर में जॉन सीना ने अलग मुकाम हासिल किया है जो कोई और शायद ही हासिल कर पाएगा। जॉन सीना ने 16 बार टाइटल को जीता और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड कि बराबरी की।ये भी पढ़ें-रोमन रेंस के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन से कुछ दिनों बाद छिन जाएगा यूनिवर्सल टाइटल?जॉन सीना ने WWE में रहते हुए लगभग सभी टाइटल को अपने नाम किया है। जॉन सीना आज भी फैंस के बीच सबसे पंसद किए जाने वाले रेसलर्स में से एक हैं। विंस ने अब सीना की तारीफ की है और एक संदेश दिया है।He’s the standard-bearer, the benchmark and the epitome of what it means to be a Superstar in #WWE and in life. Happy Birthday to 16-time World Champion, @JohnCena! pic.twitter.com/cJCF2CrKl1— Vince McMahon (@VinceMcMahon) April 23, 2020जॉन सीना ने पिछले साल अपने पुराने अवतार डॉक्टर्स ऑफ ठगनॉमिक्स के साथ दस्तक दी थी जबकि रेसलमेमिया 36 में उन्होंने एक शानदार मुकाबले में द फीन्ड का सामना किया था। WWE के साथ साथ जॉन सीना हॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं।जॉन सीना को जब भी समय मिलता है वो रिंग में आते हैं और लड़ने की इच्छा जाहिर करते हैं। माना जा रहा है कि पूर्व चैंपियन जॉन सीना समरस्लैम पीपीवी के दौरान वापसी कर सकते हैं। अगर जॉन सीना इस पीपीवी में आते हैं तो किसके साथ मुकाबला करेंगे।जॉन सीना भले ही कितने बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार बन जाए लेकिन वो कभी WWE को नहीं भूल पाएंगे। WWE ने कई मौकों पर साफ किया है कि 16 बार के पूर्व चैंपियन के लिए WWE के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले रहेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं