सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। ये इवेंट हमेशा की तरह धमाकेदार होता है। लेकिन यहां विमेंस मैच नहीं होते हैं। इस बार जून में हुए सुपर शोडाउन इवेंट में नटालिया और एलेक्सा का मैच होना था। उन्हें वहां ले भा जाया गया था लेकिन लास्ट वक्त पर इसे कैंसल कर दिया गया था। आने वाले क्राउन ज्वेल में ये उम्मीद जताई जा रही है कि विमेंस मैच यहां पर होगा।ये भी पढ़ें: WWE ने SmackDown में इन 5 चीज़ों को सही तरह से कियाइस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) ने ब्लिस और नटालिया के मैच से पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी। ये मैच सुपर शोडाउन में होना था। लेकिन अंतिम समय में ये नहीं हो पाया।Some of your favorite Superstars paid a special visit to the local Children’s Hospital in #Jeddah before #WWESSD. pic.twitter.com/5xluEzsx6H— WWE (@WWE) June 7, 2019विंस मैकमैहन को अभी भी भरोसा है कि विमेंस का मैच वहां पर होगा। वो इस मुद्दे पर लगातार वहां की अथॉरिटी से बात कर रहे हैं। WWE ने सऊदी अरब की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 सालों की डील साइन की है, जिसके हिसाब से हर साल वहां पर WWE के शो होंगे। डील के अनुसार WWE ने पिछले साल सऊदी अरब में दो शो कराए थे। पहला शो अप्रैल में हुआ था जिसका नाम ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल था। वहीं दूसरा शो नवम्बर के महीने में देखने को मिला था, उसका नाम क्राउन ज्वेल था। पहले शो में विमेंस को बू किया गया था। इसके घेरे में रैने यंग आई थी।विंस मैकमैहन इसको लेकर अभी काफी जुगाड़ में लगे हुए है। वो सऊदी अरब के मैच कार्ड में विमेंस का मैच देखना चाहते हैं। इसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। अभी इस शो के लिए कई बड़े रेसलर्स ने अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि इसके बारे में अभी पूरी तस्वीर क्लियर नहीं हुई है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं