# EC3
EC3 के बारे में हम पहले भी कह चुके हैं कि इस टैलेंटेड एथलीट की मौजूदा हालत को देखते हुए मुझे निजी तौर पर बहुत बुरा महसूस हो रहा है। वो खुद भी कह चुके हैं कि उन्हें WWE रोस्टर में ऐसा फील हो रहा है जैसे उनके साथ सबसे निचले स्तर के रैसलर जैसा बर्ताव किया जा रहा है।
लोअर मिड-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स के लॉंच की गया 24/7 टाइटल आर ट्रुथ के इर्दगिर्द ही घूम रहा है और इसका भार उन्होंने अच्छे तरीके से संभाला हुआ है। अब टॉप-कार्ड डिवीज़न और मिड-कार्ड डिवीज़न तो दूर की बात, क्या EC3 लोअर मिड-कार्ड टाइटल जीतने के हकदार भी नहीं हैं।
जीत नहीं तो कम से कम उन्हें मौका तो दिया जाना चाहिए, ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि जब तक यह ताकतवर रैसलर WWE रोस्टर का हिस्सा है उन्हें शायद ही चैंपियन बनने का मौका मिले।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक मुक़ाबले