Randy Orton द्वारा WWE दिग्गज John Cena पर हमले को लेकर पूर्व राइटर का फूटा गुस्सा, दिया बयान

Randy Orton, John Cena, WWE
जॉन सीना पर RKO मूव हिट करते हुए रैंडी ऑर्टन (Photo: WWE.com)

Vince Russo Blames WWE: रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में जॉन सीना (John Cena) नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे। अब उसके बाद कंपनी ने Raw और SmackDown के एपिसोड में एक नई स्टोरी शुरू कर दी। उसको लेकर एक पूर्व राइटर का गुस्सा फूटा है। उन्होंने एक बयान दिया है, जिसमें वह इस बात को लेकर नाखुश नजर आए कि कंपनी ने रैंडी ऑर्टन के जरिए Raw और SmackDown में जॉन पर RKO मूव हिट करा दिया।

Ad

विंस रूसो हाल में The Coach & Bro Show में नजर आए। यहां उन्होंने बताया कि क्यों रैंडी ऑर्टन के हाथों जॉन सीना को RKO मूव देने का फैसला ट्रिपल एच और उनकी क्रिएटिव टीम को नहीं लेना चाहिए था। Backlash 2025 में जॉन सीना अपनी चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उससे पहले विंस को लगता था कि इसके बिल्ड में रैंडी को RKO मूव हिट नहीं करना चाहिए था। उनका मानना था कि यह कदम बेहद बुरा था। विंस ने इस नई स्टोरीलाइन पर अपने विचार रखते हुए कहा,

"जॉन सीना ने बेल्ट जीती है। हमने WrestleMania में जॉन पर सारी हीट रखी है। उसके महज 24 घंटे बाद हम उसको हटा देते हैं, क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने उनपर एक RKO लगा दिया। आप समझते हैं कि यह कितना बुरा है? हमने यह सारी हीट उनपर रखी और खुद द रॉक ने कहा था, '25 साल वाला टर्न। यह nWo जैसा था।' दोस्त, हल्क होगन को टर्न और nWo जॉइन करने बाद RKO नहीं पड़ा था। आप जाकर देखें। किसी ने होगन को RKO नहीं दिया। वह दुनिया पर राज करते हैं। जॉन सीना के टाइटल जीतने के महज 24 घंटे के अंदर वह उनसे हीट हटा देते हैं।"

आप उनकी बातचीत यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना Elimination Chamber 2025 में हील बन गए थे

जॉन सीना ने इस साल का Elimination Chamber मैच जीता था। उन्होंने इसके बाद चौंकाते हुए 21 साल बाद हील टर्न ले लिया था। फैंस भी इस कदम से चौंक गए थे। अब चूंकि उन्होंने WrestleMania 41 में जीत दर्ज कर ली है, तो यह देखना होगा कि वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कितने समय तक अपने नाम रखने में कामयाब होंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications