Brock Lesnar: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड को लेकर कंपनी पर निशाना साधा है। WWE में रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन की शुरूआत हो चुकी है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), ऐज (Edge), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, रेड ब्रांड के इस शो के दौरान कुछ साधारण मैच भी देखने को मिले थे।विंस रूसो ने Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए कहा कि WWE ने शो में टॉप सुपरस्टार्स को बुक किया लेकिन उन्होंने कुछ फिलर मैच कराते हुए शो देखने का मजा किरकिरा कर दिया। विंस रूसो ने कहा-" यह WWE के साथ समस्या है। वो लोग आपको कुछ ऐसे सैगमेंट्स देंगे जो कि आपको चैनल बदलने पर मजबूर कर देंगे। कोई अल्फा अकादमी vs हर्ट बिजनेस नहीं देख रहा है, किसी को परवाह नहीं है। यह समस्या है, अनियमितता। ब्रॉक लैसनर, ऐज, अल्फा अकादमी और हर्ट बिजनेस। नहीं, नहीं। उस वक्त चैनल बदलने की जरूरत है।"WWE Raw में इस हफ्ते हर्ट बिजनेस का रीयूनियन हुआSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just one missing piece. #WWERAW #WWE5715Just one missing piece. #WWERAW #WWE https://t.co/c4O5aL4lRlWWE कई हफ्तों से Raw में हर्ट बिजनेस के रीयूनियन के संकेत दे रही थी। सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन बैकस्टेज कई मौकों पर MVP के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे। इस हफ्ते Raw में ये तीनों सुपरस्टार्स आखिरकार साथ आते हुए हर्ट बिजनेस को अस्तित्व में लेकर आए। यही नहीं, MVP Raw में हर्ट बिजनेस के अल्फा अकादमी के खिलाफ मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे।इस मैच में हर्ट बिजनेस ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया था और अंत में इस फैक्शन के सेड्रिक एलेक्जेंडर ने अल्फा अकादमी के चैड गेबल को अपना फिनिशिंग मूव देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। बता दें, बॉबी लैश्ले हर्ट बिजनेस के प्रमुख मेंबर हुआ करते थे और ऐसा लग रहा है कि वो भी जल्द ही एक बार फिर हर्ट बिजनेस को जॉइन कर लेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।