WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) वर्तमान समय में खुद प्रोमो देते हैं और उनके प्रोमोज काफी शानदार होते हैं। हालांकि, जब पॉल हेमन (Paul Heyman), ब्रॉक लैसनर की तरफ से प्रोमो दिया करते थे तो अधिकतर फैंस ने शायद ही यह सोचा होगा कि लैसनर आगे चलकर बेहतरीन प्रोमो देते हुए दिखाई देंगे। बता दें, इस हफ्ते Raw की शुरुआत ब्रॉक लैसनर ने की थी और अब विंस रूसो ने Sportskeeda के Legion of Raw पर इस सैगमेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी है।विंस रुसो काफी समय पहले से यह चाहते थे कि ब्रॉक लैसनर को ऑन-स्क्रीन बोलने का मौका मिले। देखा जाए तो पॉल हेमन WWE में ज्यादातर समय ब्रॉक लैसनर के मैनेजर रहे हैं लेकिन विंस का मानना है कि लैसनर को काफी समय पहले ही पॉल हेमन से अलग कर देना चाहिए था।पॉल हेमन को ब्रॉक लैसनर के माउथपीस के रूप में काम करने की वजह से उन्हें काफी तारीफ मिली थी लेकिन विंस रूसो को पॉल हेमन का लैसनर के लिए प्रोमो देना पसंद नहीं है। रूसो ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की जोड़ी को अलग करने की कंपनी से मांग की थी। यही नहीं, रुसो ने 2000 के शुरूआती दशक में ऑफिशियल्स से पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर शिकायत भी की थी।ब्रॉक लैसनर WWE में अपने वर्तमान रन से काफी खुश लग रहे हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE टेलीविजन पर ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट्स को हमेशा से ही काफी ज्यादा देखा जाता रहा है। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के बेबीफेस टर्न लेने के बाद उनकी फैन-फॉलोइंग में इजाफा देखने को मिला है। हाल ही में ब्रॉक लैसनर के एक दोस्त ने खुलासा किया था कि ब्रॉक का वर्तमान कैरेक्टर उनके असल जिंदगी पर्सनालिटी से काफी मेल खाता है।ब्रॉक लैसनर को वर्तमान समय में फैंस को अपना असली रूप दिखाने का मौका मिल रहा है और इस वजह से हर हफ्ते कुछ यादगार चीजें देखने को मिल रही है। बता दें, WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर WrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ विनर टेक्स ऑल मैच का हिस्सा हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किसकी जीत होने वाली है।