WWE Raw का शुरूआती सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, दिग्गज ने कड़ी आलोचना करते हुए लगाए गंभीर आरोप

WWE
पूर्व राइटर ने दिया चौंकाने वाला बयान (Photo: WWE.com)

Vince Russo Criticizes Jey Uso Segment: WWE के पूर्व राइटर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने Raw के लेटेस्ट एपिसोड के शुरूआती सैगमेंट पर चर्चा की, जिसमें जे उसो और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर शामिल थे। रूसो काफी गुस्से में नज़र आए और उन्होंने WWE के ऊपर कुछ आरोप लगाए। उनका कहना है कि पिछले हफ्ते भी कंपनी ने एक ही जैसी बुकिंग की थी।

Ad

2025 रॉयल रंबल मैच के विजेता जे उसो ने इस हफ्ते रेड ब्रांड की शुरुआत की। उनका ज्यादा जलवा देखने को नहीं मिला क्योंकि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने उनके ऊपर हमला कर दिया था। द रिंग जनरल उन्हें दिखाना चाहते थे कि अगर जे उन्हें WrestleMania 41 के लिए चुनौती देते हैं तो उनके साथ क्या हो सकता है। हालांकि, जे ने उन्हें ही मेनिया के लिए चुना है। अब बहुत बड़ा चैंपियनशिप मुकाबला फैंस को अप्रैल में देखने को मिलने वाला है।

Legion of Raw में विंस रूसो ने WWE की आलोचना की। उन्होंने कहा कि Raw का शुरूआती सैगमेंट पिछले हफ्ते के सैगमेंट का प्लेबैक था। विंस के अनुसार,

ये बिल्कुल प्रेडिक्टेबल होते जा रहा है। शुरू से लेकर अंत तक, हर एक मुकाबला। अगर आप पैकिंग ऑर्डर जानते हैं तो फिर आप हर मैच का अंत जानते हैं। रे मिस्टीरियो Elimination Chamber मैच में नहीं जा रहे हैं, बेली जा रही हैं। आप सभी नतीजे जानते हैं। इस चीज के लिए मैं आपसे बिल्कुल भी मजाक नहीं कर रहा हूं। जे का शुरुआती सैगमेंट बिल्कुल पिछले हफ्ते की तरह था। मुझे याद ही नहीं आया कि मैंने पिछले हफ्ते का शो देखा था या नहीं।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 41 में होगा बड़ा मुकाबला

जे उसो ने अब पूरी तरह से क्लियर कर दिया है कि वो WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। आप सभी जानते हैं कि गुंथर और उनके बीच पहले भी कुछ मुकाबले हो चुके हैं। हर बार द रिंग जनरल का दबदबा देखने को मिला है। इस बार जे उसो क्या कमाल करेंगे इस पर सभी की नज़रें रहेंगी। उनके पास अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा। कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा मोमेंट प्रदान किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications