Vince Russo On Two Regimes: 2022 से WWE के क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच (Triple H) काम कर रहे हैं। उनका काम अभी तक बढ़िया रहा है। कंपनी को यूएस से बाहर भी सफलता मिल रही है। बैकस्टेज का माहौल भी काफी अच्छा है। हालांकि, पिछले कुछ समय से ट्रिपल एच की बुकिंग पर काफी सवाल खड़े हुए हैं। खैर कंपनी के पूर्व राइटर और दिग्गज विंस रूसो ने हाल ही में ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन के काम की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है।
Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा,
आज जो भी मैं पढ़ता हूंं वो कंट्री क्लब जैसा लगता है। मैं कंट्री क्लब के बजाए विंस मैकमैहन के तरीके को ज्यादा पसंद करूंगा क्योंकि उन्हें मुझे काफी नैतिकता सिखाई हैं। मैं हमेशा काम पर जल्दी जाता था और देर में लौटता था। मैं चाहे कितनी जल्दी पहुंचता या किसी भी देर में लौटका उनकी कार हमेशा वहां पर होती थी। उस अनुशासन के बिना मैं शायद आज यह सब नहीं कर पाता।
WWE दिग्गज द रॉक और ट्रिपल एच को लेकर आया था बयान
पिछले कुछ दिनों से अफवाहें सामने आ रही हैं कि द रॉक और ट्रिपल एच के बीच क्रिएटिव डायरेक्शन को लेकर चीजें सही नहीं चल रही हैं। इसके बाद मामला थोड़ा अलग हो गया था। एलिमिनेशन चैंबर के बाद रॉक रिंग में भी नज़र नहीं आए हैं। उनका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि वो कब रिंग में वापसी करेंगे। हाल ही में Sportskeeda Wrestling पर विंस रूसो ने द रॉक और ट्रिपल एच को लेकर बात की। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,
ये दुनिया अलग होती जा रही है। आप बैठकर चीजों को समझने और उनके बारे में विचार करने के कोशिश भी नहीं कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस समय चीजें कुछ सही नहीं हैं। इसे वापस पाने के लिए किसी ठोस कदम की जरूरत होगी। समस्या यै हे कि आप द रॉक प्रोमो और ट्रिपल एच प्रोमो सुन रहे हैं। मुझे लगता है कि दोनों एक पेज पर इस समय नहीं हैं।