ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी WWE में कब होगी ये किसी को नहीं पता। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने इस बार लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया। रूसो ने कहा कि लैसनर वापसी इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इस समय पैसों की जरूरत नहीं है। Sportskeeda Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में विंस रूसो से लैसनर को लेकर सवाल पूछा गया था और उन्होंने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी।WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयानWWE WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच में जीत हासिल कर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। 44 साल के दिग्गज लैसनर को WWE में सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। फ्री एजेंट होने के बाद भी लैसनर को काफी पैसा कंपनी द्वारा दिया जाता है। विंस रूसो से व्यूअरशिप को लेकर सवाल पूछा गया था कि लैसनर के बाहर रहने से गिरावट आ रही है। रूसो ने इस बात का जवाब देते हुए कहा,मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि लैसनर के पास बहुत पैसा है। लैसनर हर चीज से बहुत पैसा कमाते हैं। लैसनर ने काम करना बंद नहीं किया है। उनके पास पैसा आ रहा है और मैं इसकी गारंटी दे रहा हूं। अब अपने आप से सवाल पूछो कि क्या लैसनर ऐसे में वापसी करेंगे। वो वापसी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत इस समय बिल्कुल नहीं है। मैं इसके लिए उन्हें दोषी भी नहीं ठहरा रहा हूं। SummerSlam 2021 में ब्रॉक लैसनर की वापसी अब मुश्किल लग रही है। पहले कहा जा रहा था कि इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और लैश्ले का मुकाबला होगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस हफ्ते Raw में गोल्डबर्ग ने वापसी कर लैश्ले को चुनौती दे दी। 15 महीने से WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए। हाल ही में ब्रॉक लैसनर का नया लुक आया था और वो कुछ खास काम करते हुए नजर आए। Brock Lesnar returns with a NEW LOOK and he’s hanging out with The Bearded Butchers! Full Youtube video coming soon to our channel. 💪🏻🔪👉 https://t.co/ONb2YWN4aJ@HeymanHustle @BrockLesnar #BrockLesnar #WWE #UFC #WWEChampionship #thebeast #wwesmackdown #beardedbutcher pic.twitter.com/67UaceECcl— BeardedButcherBlend (@_Beardedbutcher) July 12, 2021जॉन सीना और गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी कर ली। कुछ हफ्तों में शायद बैकी लिंच की भी वापसी हो जाएगी। अब व्यूअरशिप को लेकर विंस मैकमैहन की चिंता दूर हो जाएगी। ब्रॉक लैसनर अगर अभी वापसी नहीं भी करेंगे तो कंपनी को फायदा होगा। वैसे फैंस बॉबी लैश्ले का मुकाबला लैसनर के साथ देखना चाहते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!