Brock Lesnar: WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) को लगता है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बेबीफेस कैरेक्टर में काफी खुशहाल चेहरे के साथ दिखते हैं और इसी वजह से उन्हें क्राउड की तरफ से पॉजिटिव रिएक्शन मिलता है। दूसरी ओर गोल्डबर्ग (Goldberg) को क्राउड से ऐसा रिएक्शन नहीं मिलता है क्योंकि लोग उन्हें मेजर टाइटल मैचों में देखकर पक चुके हैं।रूसो ने लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच के मुख्य अंतर को लेकर खुलकर बातचीत की है। पूर्व WWE राइटर का मानना है कि फैंस कभी भी गोल्डबर्ग से लैसनर के वर्तमान कैरेक्टर की तरह काम करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। रूसो का कहना है कि लोग लैसनर के मजाकिया स्वभाव को देखते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन गोल्डबर्ग अपने करियर में ऐसा कैरेक्टर कभी हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने कहा,"काफी रोचक सवाल है। क्या आप ब्रॉक लैसनर के बारे में बात कर रहे हैं और यह उनके हील कैरेक्टर को लेकर है या फिर अब के बेबीफेस के लिए? ब्रॉक हंसते रहते हैं और लोगों को यह पसंद आता है। गोल्डबर्ग से आप इसकी उम्मीद नहीं कर सकते हैं। दोनों में यही अंतर है। ब्रॉक का कैरेक्टर गोल्डबर्ग के मुकाबले कहीं अधिक मजाकिया है। मैं यही कहना चाहूंगा।"WWE में रोमन रेंस के खिलाफ एक और चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते Raw में शो को ओपन किया और रोमन रेंस के बारे में अपने प्रोमो के दौरान बात की। उन्होंने द अल्फा अकैडमी पर तगड़ा हमला करते हुए अपनी दूसरी साइड भी दिखाई। SummerSlam 2022 में लैसनर को लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में रोमन रेंस का सामना करना है। View this post on Instagram Instagram Postरिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने लैसनर की वापसी रैंडी ऑर्टन के चोटिल होने की वजह से कराई है। पहले के प्लान में SummerSlam 2022 में ऑर्टन को रोमन का सामना करना था। भले ही हालिया कुछ समय में रोमन और लैसनर के बीच कई मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन अब भी यह कंपनी के लिए काफी बड़ा मैच है। दोनों दिग्गजों को भिड़ता देखने के लिए फैंस आज भी तैयार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।