मौजूदा चैंपियन की खराब बुकिंंग पर भड़का WWE दिग्गज, Triple H के ऊपर लगाए आरोप

WWE
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Vince Russo Not Impressed LA Knight Booking: WWE में इस समय ट्रिपल एच (Triple H) के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है। कई बदलाव अब कंपनी में आ चुके हैं। यंग सुपरस्टार्स को पुश दिया जा रहा है। द गेम की कार्यप्रणाली की वजह से WWE को हर जगह से फायदा हो रहा है। एलए नाइट के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। चैंपियन के रूप में अच्छा काम वो कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी के पूर्व राइटर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) उनकी बुकिंग से खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्रिपल एच के ऊपर आरोप लगाए हैं।

एलए नाइट अचानक से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए। उनके कंपनी में पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। नाइट को कई बार टाइटल मैच भी मिले लेकिन सफलता नहीं मिली। फैंस की लगातार मांग थी कि उन्हें चैंपियन बनाया जाए। WWE SummerSlam 2024 में कंपनी ने बहुत बढ़िया काम किया। नाइट ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पॉल को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने पॉल के 273 दिनों के टाइटल रन का अंत किया। उनके फैंस के लिए ये बहुत बड़ा खुशी का पल था।

Sportskeeda Wrestling's BroDown में बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि अच्छी स्टोरी की कमी के कारण कुछ समय में फैंस नाइट से बोर हो जाएंगे। रूसो के अनुसार,

एलए नाइट टैलेंटेड परफॉर्मर हैं। अगर नाइट के लिए कंपनी के पास कोई अच्छी स्टोरी नहीं है तो मामला गड़बड़ हो जाएगा। एक तरह से कहा जाए तो वो बासी हो जाएंगे। मुझे लगता है कि नाइट के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। नाइट शो नहीं लिखते हैं। वो ट्रिपल एच के ऊपर निर्भर हैं। मुझे लगता है कि क्रिएटिव टीम को उन्हें अब कुछ अच्छा देने की जरूरत है।

youtube-cover

क्या WWE ने एलए नाइट की बुकिंग पर ध्यान देना चाहिए?

विंस रूसो ने सीधा-सीधा ट्रिपल एच के ऊपर खराब बुकिंग के लिए आरोप लगा दिए हैं। वैसे कुछ हद तक उनकी बात सही भी है। एलए नाइट की बुकिंग में इस समय कुछ ज्यादा दम नहीं दिख रहा है। अगर आगे भी ऐसा ही हाल रहा तो फिर नाइट को नुकसान हो सकता है। उनकी फैन फॉलोइंग में कमी आ सकती है। एलए ने कड़ी मेहनत के बाद मेन रोस्टर में अपना पहला सिंगल्स टाइटल हासिल किया है। कंपनी ने उनके इस टाइटल रन को जबरदस्त बनाना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now