Seth Rollins: दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि WWE सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ गलती कर रही है। उन्होंने खुलासा किया कि रोमन रेंस (Roman Reigns) की वजह से सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) या किसी दूसरे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को फायदा नहीं होगा। विंस रूसो ने Writing with Russo पर डॉ क्रिस फीदरस्टोन (Dr Chris Featherstone) से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लेकर बात की।विंस रूसो से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि सैथ रॉलिंस सेकेंडरी वर्ल्ड चैंपियन के पोजिशन में हैं और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जो भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेगा, वो इसी पोजिशन में होगा। विंस रूसो ने कहा-"मुझे ऐसा लगता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, 'हम लोग रोमन रेंस से टाइटल्स नहीं ले सकते इसलिए हम नया टाइटल क्रिएट करेंगे। मुझे नहीं लगता है कि किसी दूसरे के बारे में हम अलग कैसे महसूस कर सकते हैं। उन्होंने यही किया है। और इसका सैथ रॉलिंस से कोई लेना-देना नहीं है। जो भी चैंपियन बनेगा, मैं ऐसा ही महसूस करूंगा। इसका मतलब यह है कि चैंपियन रोमन को हराने के योग्य नहीं है?"WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पहले वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंस को लेकर दी प्रतिक्रियाSeth Rollins@WWERollinsWHC. MSG. Let’s goooooooo twitter.com/TheGarden/stat…MSG@TheGardenJUST ANNOUNCED! From Monday Night RAW see @WWE World Heavyweight Championship Seth “Freakin” Rollins vs. Damian Priest!🎟: go.msg.com/WWEFridayNight…4757349JUST ANNOUNCED! From Monday Night RAW see @WWE World Heavyweight Championship Seth “Freakin” Rollins vs. Damian Priest!🎟: go.msg.com/WWEFridayNight… https://t.co/FDl9Bip3dzWHC. MSG. Let’s goooooooo twitter.com/TheGarden/stat…सैथ रॉलिंस ने हाल ही में व्हाइट प्लेंस, न्यूयॉर्क में द मिज़ के खिलाफ पहली बार अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। वहीं, WWE टीवी पर उन्होंने पहला टाइटल डिफेंस डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ किया था। हाल ही में खबर सामने आई कि सैथ रॉलिंस 7 जुलाई को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।यह खबर सामने के बाद सैथ रॉलिंस ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। सैथ रॉलिंस उम्मीद करेंगे कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में यह MSG में उनका आखिरी ट्रिप नहीं हो। बता दें, MSG में कई यादगार WWE मोमेंट्स देखने को मिल चुके हैं और ब्रूनो सैमर्टिनो जैसे कई दिग्गजों की यही शुरूआत हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।