Vince Russo: WWE Royal Rumble 2023 बहुत ही धमाकेदार होगा। मेंस रंबल मैच में किसकी जीत होगी ये सबसे बड़ा सवाल है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) रंबल मैच जीतने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस साल जून में कोडी को इंजरी आ गई थी। वो लगभग 9 महीने के लिए बाहर हो गए। अगले साल रंबल मैच में उनकी वापसी पक्की मानी जा रही है। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने अब एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो का बड़ा बयान सामने आयाWriting with Russo के हालिया एपिसोड में विंस रूसो ने कहा, Royal Rumble मैच का अंत थोड़ा अलग होना चाहिए। कोडी रोड्स और सीएम पंक के बीच टाई होना चाहिए। किसी भी एंगल से ये होना चाहिए। साल 1994 में जिस तरह हुआ था कुछ ऐसा ही इस बार भी करना चाहिए। यहां से नंबर वन कंटेंडर का निर्णय होना चाहिए। रोमन रेंस को प्रोमो कट करना चाहिए। फिर द रॉक का म्यूजिक बजना चाहिए। इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। कोडी रोड्स की वापसी अब कब होगी ये देखने वाली बात होगी। उम्मीद के मुताबिक अगले साल रंबल मैच में ही उनकी वापसी होगी। वहीं AEW और पंक के बीच भी इस समय चीजें सही नहीं चल रही है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो भी WWE में कदम रख सकते हैं। ट्रिपल के पास अब WWE की पूरी जिम्मेदारी है। उनकी सत्ता में कई रिलीज हुआ सुपरस्टार्स ने वापसी कर ली। इसके बाद पंक की वापसी के कयास भी लगाए जा रहे हैं। पंक ने साल 2014 में WWE को छोड़ दिया था।कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि कोडी रोड्स रंबल मैच जीतकर रोमन रेंस को चुनौती देंगे। कहा ये भी जा रहा है कि WWE में रोमन की बादशाहत कोडी खत्म करेंगे। अब देखना होगा कि WWE ने कोडी के लिए क्या प्लान तैयार किया होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले साल रंबल मैच में बहुत मजा आएगा।Cody Rhodes@CodyRhodesWhere we last left off...9035852WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।