WWE दिग्गज ने The Bloodline की स्टोरी पर बोलते हुए Roman Reigns के स्पेशल काउंसिल Paul Heyman पर साधा निशाना

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Vince Russo: जे उसो (Jey Uso) के WWE से बाहर होने से लंबे समय से चल रहे ब्लडलाइन एंगल को एक नई दिशा मिली है, लेकिन हर कोई इस बात से खुश नहीं है कि कंपनी किस दिशा में जा रही है। WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने हाल ही में खींची गई स्टोरीलाइन के बारे में अपने विचार साझा किए और महसूस किया कि समोअन गाथा nWo के रास्ते पर जा रही है।

रूसो को एटीट्यूड एरा के दौरान WWE की क्रिएटिव टीम में अपने काम के लिए प्रशंसा मिली थी, वह कंपनी के अंतिम वर्षों के दौरान WCW का भी हिस्सा थे। तब से कई दशक बीत चुके हैं, और विंस को अभी भी WCW में अपने कुछ निर्णयों के लिए आलोचना मिलती है, और रूसो हमेशा कुछ विचारों के साथ चूकने की जिम्मेदारी लेते हैं।

विंस रूसो ने ब्लडलाइन स्टोरी में हाल के घटनाक्रम को लेकर बात की। जिमी उसो द्वारा जे उसो के हमले के फैन विंस नहीं हुए। रूसो ने कहा कि WWE ने स्टोरी को अधिक विस्तार देकर गलती की है। उन्होंने इस बारे में पॉल हेमन की हालिया टिप्पणियों को याद किया। रूसो ने ब्लडलाइन के फ्यूचर पर अपना फैसला साझा करते हुए पॉल हेमन पर भी निशाना साधा।

ओह अब अचानक, जिमी द्वारा अपने भाई को बाहर करने का कारण, 'ओह, सच में, भाई?। उन्होंने शार्क की छलांग लगा दी? बाहर खींचना, बाहर खींचना! हे भगवान, अगर पॉल हेमन कहते हैं कि वो तीसरे के निचले भाग में हैं, तो मुझे यह देखने से नफरत है कि सबसे ऊपर क्या है चौथा जैसा दिखता है।

youtube-cover

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने कही थी बड़ी बात

दरअसल SummerSlam 2023 में रोमन रेंस की जीत के बाद पॉल हेमन ने ब्लडलाइन को लेकर बयान दिया था। उनकी बात पर ही विंस रूसो ने अपनी बात कही। पॉल ने कहा था,

तीसरे से नीचे। मेरा मतलब है, हम बस इस चीज का पता लगा रहे हैं। हमने अभी तक अपनी प्रगति भी नहीं की है। यदि आप अहंकारी दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं, तो मुझे यकीन है कि ट्रिपल एच आपको बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड बताएंगे जो तोड़ दिए गए हैं। और हर शुक्रवार की रात जब हम ब्लू ब्रांड में आते हैं, तो हमें हमेशा बताया जाता है कि यह इसका सबसे बड़ा गेट है, और यह इसका सबसे बड़ा गेट है। यह सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है, और यह सबसे बड़ा मेनिया है।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now