"John Cena को Triple H का सामना करके उनसे जवाब मांगना चाहिए" - दिग्गज ने पूर्व WWE चैंपियन को सलाह देते हुए दिया बड़ा बयान 

WWE दिग्गज ट्रिपल एच और जॉन सीना
WWE दिग्गज ट्रिपल एच और जॉन सीना

John Cena: दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि जॉन सीना को WWE CCO ट्रिपल एच (Triple H) का सामना करके उन्हें युवा स्टार्स के खिलाफ हार के लिए बुक करने के बारे में सवाल पूछना चाहिए। देखा जाए तो जॉन सीना को पिछले काफी समय से सिंगल्स मैचों में केवल हार मिल रही है। जॉन सीना को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ हार मिली थी।

youtube-cover

इससे पहले SummerSlam 2022 में रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराया था। Sportskeeda के The Wrestling Outlaws पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि जॉन सीना के युवा स्टार्स से हारने का कोई खास मतलब नहीं बनता है। विंस रूसो ने कहा-

"अगर मैं जॉन सीना होता तो ट्रिपल एच के पास जाकर कहताकि 'आपने कहा था कि दोबारा कभी दूसरा जॉन सीना नहीं होगा। और, कोई भी दोबारा WWE ब्रांड से बड़ा नहीं होगा। तो मेरा युवा स्टार्स के खिलाफ हारने का क्या मतलब है? मैं विश्व प्रसिद्ध मूवी स्टार हूं। अगर आप सभी को अपने कंट्रोल में रखने वाले हैं तो मेरा किसी को आगे बढ़ाने का क्या मतलब बनता है? '"

जॉन सीना ने WWE में टैलेंट्स का करियर खराब करने को लेकर लगे आरोपों का दिया जवाब

कुछ महीने पहले जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में उनपर युवा टैलेंट का करियर खराब करने को लेकर लगे आरोपों के बारे में बात की थी। इस चीज़ का जिक्र करते हुए जॉन सीना ने ऑस्टिन थ्योरी का उदाहरण दिया और उन्होंने कहा कि वो हर मैच में अपनी ताकत झोंक देते हैं। जॉन सीना ने कहा-

"मुझपर आरोप है कि मैं युवा टैलेंट्स का करियर खराब कर देता हूं क्योंकि मैं अपना सबकुछ झोंक देता हूं। मैं ऑस्टिन थ्योरी के साथ 10 घंटे बैठा था। मैंने दिन बर्बाद नहीं किया था, मैंने दिन का सदुपयोग किया था, इस बारे में बात करने के लिए कि स्टोरी क्या होगी? मैं हर एक के साथ ऐसा करता हूं। मैं इसे जीता हूं। मैं अपने दिल से यह करता हूं।"

बता दें, जॉन सीना की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है। इसके बाद जॉन सीना भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle इवेंट का भी हिस्सा बनेंगे

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment