Roman Reigns and Virat Kohli: WWE दिग्गज और रोमन रेंस (Roman Reigns) के वाइजमैन पॉल (Paul Heyman) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के जबरदस्त सेलिब्रेशन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया और कहा कि कोहली ने ट्राइबल चीफ को पूरे विश्व के सामने एकनॉलेज किया है। साथ ही उन्होंने सभी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं।23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने बहुत ही यादगार पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 82* रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत ही भारत ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। मैच के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन देखने लायक था और उन्होंने जिस तरह अपना हाथ ऊपर किया वैसा ही कुछ रोमन रेंस भी करते हैं।WWE दिग्गज पॉल हेमन ने विराट कोहली के खास सेलिब्रेशन को लेकर ट्वीट करते हुए कहा,"सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ब्लडलाइन का वाइजमैन पूरे हॉनर के साथ विराट कोहली के सेलिब्रेशन को स्वीकार करता हूं, जिन्होंने पूरे विश्व के सामने हमारे ट्राइबल चीफ रोमन रेंस को एकनॉलेज करने का फैसला किया।"Paul Heyman@HeymanHustleHappy #Diwali Everyone! #WWEkiDiwaliIt is with great honor that I, #SpecialCounsel and #Wiseman to the #Bloodline, accept the great @imVkohli's celebration as -- in front of the world -- he decided to ACKNOWLEDGE OUR TRIBAL CHIEF @WWERomanReigns! @WWE @WWEIndia5362770Happy #Diwali Everyone! #WWEkiDiwaliIt is with great honor that I, #SpecialCounsel and #Wiseman to the #Bloodline, accept the great @imVkohli's celebration as -- in front of the world -- he decided to ACKNOWLEDGE OUR TRIBAL CHIEF @WWERomanReigns! @WWE @WWEIndia https://t.co/lD4RQaSci0पॉल हेमन ने तो विराट कोहली के इस एपिक सेलिब्रेशन को लेकर अपना रिएक्शन दे दिया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस इसे लेकर कुछ कहते हैं या नहीं।WWE Crown Jewel में अपने मैच की तैयारी कर रहे हैं रोमन रेंसरोमन रेंस का अगला मुकाबला सऊदी अरब में होने वाले WWE Crown Jewel में होने वाला है, जहां वो अपनी WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह पहला मौका है जब इन दोनों का सुपरस्टार्स का मैच WWE रिंग में होने वाला है और यह इस मैच के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रेनिंग कर रहे हैं।Roman Reigns@WWERomanReignsHe’s gonna need all the help he can get. Hopefully he’s training with God next week. #WWECrownJewel twitter.com/WWE/status/158…WWE@WWE.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns.167371949.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns. https://t.co/43w4qoz5hcHe’s gonna need all the help he can get. Hopefully he’s training with God next week. #WWECrownJewel twitter.com/WWE/status/158…WWE ने इस मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया है। रोमन रेंस भी इस हफ्ते होने वाले SmackDown के एपिसोड में दिखाई देने वाले हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अपने प्रतिद्वंदी लोगन पॉल को हेड ऑफ द टेबल इस बड़े मैच से पहले क्या मैसेज देना चाहेंगे। लोगन पॉल की नज़र भी रेंस को सबक सिखाते हुए अपना पलड़ा भारी करने पर होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।