IShowSpeed Warns The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है। वो काफी खतरनाक रहे हैं और कई सारे फैंस उनसे डरते थे। हाल ही में अब लोकप्रिय यूट्यूबर और विराट कोहली (Virat Kohli) के बड़े फैन ने IShowSpeed ने बहुत बड़ा दावा ठोक दिया है और द अंडरटेकर को धमकी दे दी है।
IShowSpeed ने हाल ही में अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अंडरटेकर के Six Feet Under पॉडकास्ट की एक क्लिप देखी। इसी बीच उन्होंने बताया कि जब वो बच्चे थे, तो कैसे द अंडरटेकर ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने बताया कि रे मिस्टीरियो के खिलाफ WWE दिग्गज की फ्यूड के दौरान ऐसा हुआ था। यूट्यूबर ने इसी बीच बताया कि भविष्य में वो अंडरटेकर को कंफ्रंट जरूर करेंगे और उनके लिए यह अच्छा साबित नहीं होगा। IShowSpeed ने कहा,
"मैं अभी तक नहीं भूला हूं कि द अंडरटेकर ने 2008 में रे मिस्टीरियो के खिलाफ क्या किया था। उन्होंने मुझे रुलाया था। उन्होंने सही मायने में मुझे रोने पर मजबूर कर दिया था। मैं काफी ईमानदारी से बताऊंगा। अगर मैं कभी अंडरटेकर को देखा, तो मैं आपको बता रहा हूं, यह सही नहीं होगा।"
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
IShowSpeed भारत में काफी लोकप्रिय हैं और फैंस उन्हें भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की कई सारी वीडियो भेजते हैं। समय के साथ IShowSpeed भी विराट की बैटिंग स्किल्स के फैन हो गए और कई बार वो उनकी तारीफ करते हुए भी नज़र आते हैं।
WWE के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा रह चुके हैं IShowSpeed
ट्रिपल एच ने IShowSpeed को WWE Royal Rumble 2025 के दौरान बैकस्टेज स्ट्रीम करने के लिए बुलाया था। इसी बीच मेंस रंबल मुकाबले में अकीरा टोज़ावा चोटिल हो गए। इसी वजह से IShowSpeed को उनकी जगह भेजा गया। इस यूट्यूबर ने पहले ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर ओटिस को रिंग के बाहर किया लेकिन फिर ब्रेकर द्वारा खुद ही एलिमिनेट हो गए। ओटिस ने उन्हें इसी बीच अनाउंसर्स टेबल के ऊपर भी फेंक दिया था। उनकी हालत खराब हो गई थी।