"WWE में अब नहीं"- Royal Rumble में बुरा हाल होने के बाद स्पीड ने तोड़ी चुप्पी, गर्दन-पैर में आई चोट

Ujjaval
स्पीड ने Royal Rumble मैच पर प्रतिक्रिया दी (Photo: WWE.com)
स्पीड ने Royal Rumble मैच पर प्रतिक्रिया दी (Photo: WWE.com)

Speed Says No More WWE: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। मेंस Royal Rumble मुकाबले में प्रसिद्ध यूट्यूबर IShowSpeed ने एंट्री की और एक एलिमिनेशन भी किया। हालांकि, वो खुद बाहर हो गए और यहां उनकी हालत खराब हुई। अब उन्होंने रंबल मैच में अपनी अपीयरेंस पर चुप्पी तोड़ी और यह भी बताया कि वो चोटिल हैं।

Ad

स्पीड ने थोड़े समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर Royal Rumble से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की। इसमें वो एंट्री करते हुए नज़र आ रहे हैं। बाद में ब्रॉन ब्रेकर ने उनपर तगड़ा स्पीयर लगाया और फिर रिंग के बाहर कर दिया। ओटिस ने उन्हें पकड़ा और अनाउसंर्स टेबल के ऊपर फेंक दिया। स्पीड ने इस क्लिप को डालते हुए कहा कि वो WWE में आगे कभी नज़र नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"WWE में अब कभी नहीं"

आप नीचे स्पीड की प्रतिक्रिया देख सकते हैं:

Ad

वीडियो क्लिप डालने और WWE में नहीं आने की बात कहने के बाद स्पीड ने एक और पोस्ट शेयर की। इसके द्वारा स्पीड ने अपनी चोट को लेकर जानकारी दी। प्रसिद्ध यूट्यूबर ने फोटो डाली और इसमें वो नेक ब्रेस पहने हुए नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही वो बैसाखी के सहारे खड़े हुए हैं। इसके द्वारा स्पीड ने बताने का प्रयास किया कि उनकी गर्दन और पैर में चोट आई है।

आप नीचे स्पीड की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE के Royal Rumble मैच में स्पीड ने क्यों ली एंट्री?

ट्रिपल एच ने स्पीड को Royal Rumble के लिए बुलाया था। उन्हें बैकस्टेज बुलाया गया और वो इसी बीच लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे। मेंस रंबल मैच के दौरान वो गोरिला पोजिशन पर मौजूद थे और स्टैफनी मैकमैहन से बात कर रहे थे। अकीरा टोज़ावा रंबल मैच में एंट्री करने के लिए स्टेज एरिया पर गए। इसी बीच कार्मेलो हेज ने उनपर हमला कर दिया। ट्रिपल एच को अकीरा की जगह किसी और को भेजना था। इसी वजह से उन्होंने स्पीड को मैच में भेज दिया। स्पीड ने एंट्री की और वो ब्रॉन की मदद से ओटिस को बाहर करने में सफल हुए। कुछ समय बाद वो भी बाहर हो गए। देखना होगा कि स्पीड आगे WWE में नज़र आते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications