2- WWE के दिग्गज रे मिस्टीरियो
WCW में WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के जबरदस्त टैलेंट के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली क्योंकि वो मानते थे कि मिस्टीरियो का साइज काफी छोटा है। इस वजह से वो WCW में सफलता हासिल नहीं कर पाए।
WWE में बिल्कुल ऐसा नहीं था। 2002 में डेब्यू करने के बाद वो लगातार सबको प्रभावित करते रहे और 2006 ने रे मिस्टीरियो का रेसलमेनिया मोमेंट आया जब वो WWE चैंपियन बने। उन्हें WWE में ज्यादा अच्छी बुकिंग मिली।
1- द अंडरटेकर
बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि 1990 में अंडरटेकर के डेब्यू से पहले भी वो WCW में काम कर चुके हैं। WCW में ये स्टार "मीन" मार्क कैलस के नाम से काम करते थे जहां पॉल हेमन उनके मैनेजर थे।
उन्हें WCW में जरूर बढ़िया बुकिंग मिली लेकिन WWE की सफलता उसके आगे कुछ नहीं है। WWE में उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भूल पाएगा और कंपनी में उनके जैसा स्टार भी नहीं आ पाएगा।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली