इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार रही। 6 मैन टैग टीम मैच भी जबरदस्त रहा। द मिज, रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना सिजेरो, बॉबी लैश्ले और समोआ जो के साथ हुआ। इस मैच में बेबीफेस टीम ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन मैच का जो अंत हुआ वो कुछ अच्छा नहीं हुआ। इस मैच के अंत में सिजेरो को इंजरी आ गई। सिजेरो ने कई टाइम तक शेमस के साथ काम किया। लेकिन बाद में इन दोनों के अलग कर दिया गया। अब सिजेरो रॉ में सिंगल रन कर रहे हैं। रिकोशे के साथ उनके दो मैच हो चुके हैं। और दोनों मैच काफी शानदार रहे।इस हफ्ते रॉ में रिकोशे ने मिज और स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर समोआ जो, सिजेरो और लैश्ले के साथ मुकाबला किया। रिकोशे, मिज और स्ट्रोमैन ने शानदार जीत हासिल की। 630 मूव रिकोशे ने मारकर मैच में जीत हासिल की। मैच के अंतिम मोमेंट में जब रिकोशे ने टॉप रोप से 630 मूव सिजेरो के ऊपर लगाया तो वो उनके दाएं घुटने में जा लगा। इसके बाद सिजेरो दर्द से कराहते रह गए। हालांकि उनके दर्द में रहते हुए रिकोशे ने पिन किया। इसके बाद सिजेरो घुटना पकड़ते हुए रिंग के बाहर चले गए।यह भी पढ़े: ट्रिपल एच ने WWE के भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयानSee you in 6 months Cesaro 😩🤕 #RAWpic.twitter.com/27gSrUdU3g— Klondike Bill (@MrKlondikeBill) June 11, 2019Just seen this, hope Cesaro is ok #RAW pic.twitter.com/x6raKM2OWz— Kayla Livin For Liv 💙 (@LivLifeWWE) June 11, 2019रिंग के बाहर जब सिजेरो आए तो रैफरी के सहारे से वो बाहर गए। ये एक बुरी खबर फैंस के लिए है। WWE के लिए भी ये बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि अभी तक इंजरी कितनी है इसके बारे में कोई बड़ी बात सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह का रिएक्शन सिजेरो का था उससे यही लगता है कि चोट काफी गंभीर है। अगर ये इंजरी ज्यादा हुई तो फिर सिजेरो को कुछ हफ्ते बाहर बैठना पड़ सकता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं