ट्रिपल एच को 7 जून को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए सुपर शोडाउन इवेंट में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच के बाद WWE.com को दिए इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने अपने इन-रिंग करियर के भविष्य के प्लान के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह आने वाले समय में भी WWE को संवारने का काम करते रहेंगे।
अप्रैल के महीने में हुए रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता को हराने के बाद WWE द्वारा यह घोषणा हुई कि ट्रिपल एच सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन इवेंट में अपने एक और एवोल्यूशन के साथी रैंडी ऑर्टन का सामना करेंगे।
यह मैच 25 मिनट और 55 सेकेंड तक चला। रैंडी ऑर्टन ने इस मैच का अंत अपने ही शानदार अंदाज में RKO देते हुए किया। रिंग में रैसलिंग करने के अलावा भी किंग ऑफ़ किंग्स को और भी कई महत्वपूर्ण काम करने पड़ते हैं। रिंग के बाहर वह WWE के टैलेंट, लाइव इवेंट और क्रिएटिव के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा NXT ब्रांड को भी सफल बनाने के पीछे उनका बहुत बड़ा हाथ है।
सुपर शोडाउन में हार के बाद जब ट्रिपल एच से WWE में उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने इन-रिंग करियर के बारे में अस्पष्ट जवाब दिया, इसके साथ ही उन्होंने साफ़ कर दिया कि NXT उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
ये भी पढ़ें:- इन 3 कारणों के चलते गोल्डबर्ग और अंडरटेकर को Super ShowDown के बाद कभी भी मैच नहीं लड़ना चाहिए
ट्रिपल एच ने कहा,"मैं घर जाऊंगा, अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताऊंगा, फिर देखूंगा कि आगे करना क्या है। देखते हैं हम लोग कहां तक जाते हैं। मैंं भविष्य की चिंता करता हूं। NXT के बारे में चिंता करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि आने वाली पीढ़ियों के लिए WWE सुरक्षित है।"
जैसा कि ट्रिपल एच ने कहा कि इस वक़्त उनका सारा ध्यान NXT ब्रांड को बनाने में लगा हुआ है। उन्होंने इस बात के संकेत भी दे दिए कि WWE सुरक्षित है। फैंस ये खबर सुनकर अब थोड़ा राहत की सांस लेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं