इन 3 कारणों के चलते गोल्डबर्ग और अंडरटेकर को Super ShowDown के बाद कभी भी मैच नहीं लड़ना चाहिए

Enter caption

WWE का सऊदी अरब में तीसरा पीपीवी सुपर शोडाउन समाप्त हो गया है। इस शो के मेन इवेंट में द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच मैच हुआ था। WWE ने इस मैच को कई सालों के बाद बुक किया था। यह मैच पूरे WWE यूनिवर्स के लिए ड्रीम मैच था।

Ad

इस शो में अंतिम मैच को छोड़कर लगभग सारे मैच ठीक थे। सुपर शोडाउन का सबसे अच्छा मैच ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ था। उन्होंने अपने मैच से पूरे शो को यादगार बना दिया। हालांकि हम गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बारे में ही बात करने वाले हैं।

गोल्डबर्ग और अंडरटेकर का मैच पूरे शो को सबसे ज्यादा खराब मैच साबित हुआ। उन्होंने काफी सारी गलतियां भी की जिसने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया। देखकर लग रहा था कि अब शायद इन दोनों को आगे कोई भी मैच नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए आज हम बार करने वाले हैं 3 कारणों की जिसके चलते अंडरटेकर और गोल्डबर्ग को कभी भी मैच नहीं लड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की धोखे से हुई करारी हार, फैंस हुए गुस्सा

#3 बहुत ज्यादा धीमा मैच

Enter caption

WWE फैंस इन दोनों के मैच से बहुत ज्यादा उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन यह मैच बहुत धीमा चला। इसका सबसे बड़ा कारण है उनकी उम्र। गोल्डबर्ग और अंडरटेकर की उम्र फिलहाल 50 सालों से भी ज्यादा है। गोल्डबर्ग ने इस मैच में फैंस को बहुत निराश किया।

Ad

अंडरटेकर ने भी कुछ खास काम नहीं किया क्योंकि उन्होंने अपने मूव्स को लगाने में बहुत समय लिया। दोनों के मैच का अंत भी समझ के बिल्कुल परे था।

अंडरटेकर के चोकस्लैम के बाद पता ही नहीं चल रहा था कि मैच खत्म होने वाला है। दोनों ने अपने मैच से बहुत ज्यादा निराश किया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 हो सकती थी बड़ी परेशानी

Enter caption

मैच में 3 मौके आये जब अंडरटेकर और गोल्डबर्ग खुद को बहुत खतरनाक तरीके से चोट पहुंचा सकते थे। सुपर शोडाउन में उनकी किस्मत थी, वरना उन्हें बहुत भयानक इंजरी होती। सबसे पहला बोच तब आया जब गोल्डबर्ग द फिनोम को स्पीयर मारने वाले थे।

Ad

उस समय अंडरटेकर वहां से हट गए और गोल्डबर्ग का सिर सीधा स्टील पोस्ट में जा टकराया। इसके बाद उन्हें बहुत खतरनाक तरीके से खून निकलने लगा। बाद में हमें अंडरटेकर की ओर से बोच देखने को मिला जब वह गोल्डबर्ग का वजन संभालने में असफल रहे और उन्होंने अपने फिनिशर को गलत तरीके से मार दिया।

इसके चलते गोल्डबर्ग का सिर्फ फिर से झुंज उठा। एक मौके पर गोल्डबर्ग ने अपने फिनिशर जैकहैमर को सही तरीके से नहीं लगाया, इससे अंडरटेकर की गर्दन पर भी असर पड़ा। उन्होंने मैच में बहुत सारे बोच किया जो उनपर भारी पड़ सकते थे। इन सारे बोच के चलते दोनों को बड़ी परेशानी भी हो सकती थी।

ये भी पढ़ें:- WWE के चैंपियन की जीत की स्ट्रीक बरकरार, टाइटल किया डिफेंड

#1 दिग्गज सुपरस्टार के रूप में फैंस को निराश करना

Enter caption

इतनी उम्र होने के बाद भी गोल्डबर्ग और अंडरटेकर ने सुपर शोडाउन में मैच लड़ा। वह हर दिन के साथ ही धीमे मैच देते जा रहे हैं। इसके अलावा वह अपने मैचों में अंगिनत बोच भी कर रहे हैं। वह अपने समय में यह सारी गलतियां कभी नहीं किया करते थे।

Ad

गोल्डबर्ग WCW के समय अच्छे मैच लड़ते थे, वह अपनी ताकत और रैसलिंग स्किल्स के जरिए दूसरे सुपरस्टार्स को बड़ी आसानी से हरा दिया करते थें। वह रिंग में अपनी एंट्रेंस के तुरंत बाद सुपरस्टार्स पर अटैक करके उन्हें धराशाई कर देते थे।

यह सारी चीज़ें उस समय द अंडरटेकर पर भी लागू होती थी। वह अपने किसी भी विरोधी को बिल्कुल नहीं छोड़ते थे। अब वह पीपीवी में बड़े नाम के रूप से आते तो हैं लेकिन अच्छे मैच नहीं दे पाते हैं। वह अपने द्वारा तैयार की हुई फैन फॉलोइंग को खराब कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुए

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications