WWE का सऊदी अरब शो खत्म हो गया है। WWE ने सुपर शोडाउन के लिए रोमन रेंस और शेन मैकमैहन के बीच मैच को बुक किया था। इस मैच के लिए WWE ने रॉ और स्मैकडाउन पर अच्छी स्टोरीलाइन तैयार की थी।इस मैच की शुरूआत से पहले शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में एंट्री की। रोमन रेंस की एंट्रेंस के दौरान उन्हें फैंस की ओर से काफी अच्छा रिएक्शन मिला। सऊदी अरब के WWE फैंस रोमन रेंस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।मैच की शुरूआत में ही ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस का ध्यान भटकाना शुरू दिया। इसके बाद शेन ने बहुत लंबे समय तक रोमन पर अटैक किया। उन्होंने मैकइंटायर की मदद से रोमन रेंस को मैच भी हराया।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुएदरअसल शेन मैकमैहन ने मैच के अंतिम में रोमन के ही मूव्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने द बिग डॉग को सुपरमैन पंंच भी लगाया और बाद में स्पीयर लगाकर रेंस को धरासाई कर दिया।इस दौरान शेन ने किसी तरह से रैफरी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ड्रू मैकइंटायर ने इस चीज़ का फायदा उठाकर रोमन को क्लेमोर किक मार दी। इसके बाद शेन मैकमैहन ने रोमन रेंस को पिन करके मैच जीत लिया।Even a vicious submission from @shanemcmahon and outside interference from @DMcIntyreWWE can't keep THE BIG DOG @WWERomanReigns down at #WWESSD! pic.twitter.com/z2TC6KCQLt— WWE (@WWE) June 7, 2019WWE सुपर शोडाउन के सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ों में रोमन रेंस की हार भी शामिल है। वहां बैठे फैंस भी रोमन को हारते हुए देखकर चौंक गए। उन्होंने मैच के अंत में शेन को काफी ज्यादा बू किया।WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी में रोमन और मैकइंटायर की स्टोरीलाइन को तैयार करने के लिए शेन को जीत दिला दी। देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस अपनी हार का किस प्रकार से बदला लेते है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं