"WWE में हम सब फन, एंजॉय और डांस करेंगे"- 7 फुट लंबे भारतीय Superstar ने रिंग के पास नाचने का कारण बताया 

WWE में भारतीय सुपरस्टार शैंकी के डांस का जलवा देखने को मिल रहा है
WWE में भारतीय सुपरस्टार शैंकी के डांस का जलवा देखने को मिल रहा है

WWE में इस समय भारतीय सुपरस्टार शैंकी (Shanky) का डांस सबसे ज्यादा फेमस हो रखा है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में लोस लोथारियस (Los Lotharios) के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद शैंकी को डांस करते हुए देखा गया था। इसे लेकर जिंदर महल (Jinder Mahal) काफी गुस्से में दिखे थे।

Ad
Ad

अब WWE India के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड हुआ है, जिसमें जिंदर महल ने शैंकी को कहा,

"शैंकी, शैंकी, शैंकी। हम एक बार फिर हार गए। तुम इसे गंभीरता से क्यों नहीं लेते। यह WWE है, कम्पीटीशन है।"

यह कहकर जिंदर महल वहां से चले गए थे और इसके बाद शैंकी ने रिंग के पास नाचने का कारण बताया और साथ ही आगे का प्लान भी बताया,

"मैच बहुत बढ़िया जा रहा था और हम काफी अच्छा कर रहे थे। जैसे ही मैंने म्यूजिक की आवाज सुनी, मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैं म्यूजिक को बहुत प्यार करता हूं और मुझे डांस भी काफी पसंद है। WWE यूनिवर्स इंडिया, मैं आपको बताना चाहता हूं कि अब आने वाले समय में हम सब मिलकर WWE में फन, एंजॉय और डांस करेंगे।"
Ad

WWE SmackDown में क्या शैंकी को मिलेगा वीर महान जैसा पुश?

इस समय Raw में भारतीय सुपरस्टार वीर महान को बहुत अच्छा पुश मिल रहा है और उनकी विनिंग स्ट्रीक भी काफी जबरदस्त चल रही है। अब ऐसा लग रहा है कि WWE ने 7 फुट लंबे भारतीय सुपरस्टार के लिए भी प्लान बनाए हुए हैं और SmackDown में उन्हें पुश दिया जा सकता है।

भले ही शैंकी के पास दिखाने के लिए ज्यादा जीत नहीं है, लेकिन अलग प्रकार के किरदार से उन्हें काफी फायदा हो सकता है और वो इसके जरिए ही WWE भारतीय फैंस को अट्रैक्ट कर सकती है। इस हफ्ते का SmackDown देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा, क्योंकि इसके जरिए ही पता चलेगा कि शैंकी के लिए क्या प्लान किया गया है और क्या उन्हें जिंदर महल के साथ ही रखा जाता है या वीर महान की तरह उन्हें भी सिंगल्स स्टार के तौर पर ही आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके अलावा शैंकी ने पिछले हफ्ते जो किया उसके बाद लोस लोथारियस भी उन्हें सबक सिखाना चाहेंगे और शैंकी को भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications