रैसलमेनिया में रोमन रेंस को एक बार फिर चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला हैं। और इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बातचीत शुरू हो गई हैं। 2012 में जब से लैसनर ने वापसी की है तब से वो यहां पर लगातार हैं। वो लगातार मेन इवेंट का हिस्सा टॉप के सुपरस्टार्स ट्रिपल एच, जॉन सीना, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रह चुके हैं। अंडरटेकर के साथ उनकी फाइट कोई नहीं भूल सकता हैं। और भी कई सुपरस्टार्स है जिनके साथ उनका मुकाबला हो चुका हैं। रैसलमेनिया 31 के बाद भी उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। लेकिन इसके बाद फिर वो आए और उसके बाद पार्ट टाइमर के तौर पर वो काम कर रहे हैं। इस बीच एक फाइट उन्होंने UFC में भी लड़ी। अब फिर से वो वक्त आ गया है कि अब ब्रॉक लैसनर का अगला कदम क्या होगा। क्योंकि रैसलमेनिया 34 के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा हैं। उम्मीद ये की जा रही है कि अगले दो तीन साल तक वो अपना कॉन्ट्रैक्ट रीसाइन करने सकते है और लैसनर अपने फैंस को फिर एंटरटेन कर सकते हैं। लैसनर को लेकर ये पक्की बात आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में वो रोमन रेंस के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाएंगे। लेकिन अभी भी एक से एक धाकड़ मैच उनके बचे हुए हैं जो वो WWE में लड़ सकते हैं। पार्ट टाइमर रहते हुए भी वो अभी फैंस को जबरदस्त मजा दे सकते हैं। लैसनर ये कर सकते है कि सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, केविन ओवंस, सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स से फाइट कर उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं। अगर उनका किसी नए सुपरस्टार के साथ मैच होगा तो फैंस भी उनके प्रति आकर्षित हो सकते हैं। नाकामुरा के साथ उनका मुकाबला अच्छा हो सकता हैं। क्योंकि टॉप सुपरस्टार्स के साथ वो पहले ही स्टोरीलाइन में रह चुके हैं। अगर नए टैलेंट के साथ वो फाइट करेंगे तो उनको भी मजा आएगा। इसे भी पढ़ें: रोेमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के साथ रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान एक बात तो तय है कि लैसनर आगे फाइट करने को तैयार होंगे। वो चाहेंगे कि वो और टाइम यहां व्यतीत करें। इसके बाद वो UFC के साथ भी जा सकते हैं। वहां एक से एक मुकाबले उनके देखने को मिल सकते हैं। UFC के कई फाइटर ने भी उन्हें चुनौती दी हैं।