एलिमिनेशन चेम्बर इस महीने होने वाला है और इस शो पर कई चीज़ें हो सकती है। हम रोमन रेन्स को मेंस एलिमिनेशन चेम्बर जीतते हुए देख सकते हैं; ब्रे वायट को मेट हार्डी 'डिलीट' नहीं कर पायेंगे; द मिज़ सभी को पछाड़कर बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रैसलमेनिया में जा सकते हैं।
लेकिन इन चीजों की होने की संभावना बहुत ज्यादा है, इसीलिए आइए नजर डालते हैं उन चीजों पर जो WWE यूनिवर्स को सरप्राइज कर देगी।
#1 जॉन सीना का एलिमिनेशन चेम्बर जीतना
हमने कभी सीना को रैसलमेनिया में ब्राॅक लैसनर से भिड़ते हुए नहीं देखा है।चूंकि सीना ने बैलर को हराया था, इसलिए हमें लगता है कि WWE अपने फैन्स को एक और झटका देने वाली है। इससे सीना के फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने की शुरुआत हो सकती है। क्या WWE इस बारे में विचार कर रहा है?
Advertisement
इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 के बाद ब्रॉक लैसनर के 5 संभावित प्रतिद्वंदी
1 / 4
NEXT