रॉ की 25वीं सालगिरह पर हुए खास एपिसोड के बाद नए आईसी चैंपियन द मिज ने न्यू यॉर्क के मैनहैटन सेंटर में एंट्री की और डी-जनरेशन एक्स और बैलर क्लब को रोकते हुए एक शानदार प्रोेमो दिया। डीएक्स और बैलर क्लब उस समय द रिवाइवल के खिलाफ मिली जीत की खुशी मना रहे थे। इस हफ्ते की रॉ ने 25 साल पूरे किए और साथ ही में यह रेड ब्रांड के लिए रॉयल रंबल से पहले का आखिरी एपिसोड भी था। इसमें WWE के कई दिग्गज, हॉल ऑफ फेमर्स ने मैनहैटन और बार्कलेज सेंटर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बार्केलज सेंटर में मौजूद WWE फैंस को रोमन रेंस, द मिज, असुका और नाया जैक्स जैसे स्टार्स को एक्शन में देखने का मौका मिला। इसके अलावा मैनहैटन सेंटर में मौजूद फैंस को स्कॉट हॉल और अंडरटेकर की वापसी के अलावा डी-जनरेशन एक्स का रीयूनियन देखने को मिला। शो के ऑफ एयर होने के बाद नए आईसी चैंपियन द मिज ने एरीना में एंट्री की और कहा कि वो सबसे शानदार आईसी चैंपियन हैं। उन्होंने उस समय रिंग में मौजूद सभी स्टार्स के ऊपर निशाना भी साधा। क्राउड भी मिज के लिए चीयर करने लगा, लेकिन उन्होंने WWE यूनिवर्स को रोकते हुए कहा कि वो ही सबसे शानदार हैं। इसके अलावा मिज ने डीएक्स और स्कॉट हॉल को रिंग से जाने के लिए कहा।
हालांकि द मिज को बीच में रोका रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस ने, जिन्हें क्राउड ने द आर्किटेक्ट कहकर बुलाया। रॉलिंस ने इस मौके पर साल 2010 में रिंग ऑफ ऑऩर में मिली जीत को याद किया। इसके बाद रॉलिंस ने द मिज को कर्ब स्टॉम्प दिया। रॉलिंस ने इस तरह से रेंस के हार का बदला भी कुछ हद तक लिया, जिसको हराने के बाद ही मिज आईसी चैंपियन बने थे। अंत में ट्रिपल एच ने सबकी तरफ से क्राउड को शुक्रिया कहा। इसे भी पढ़ें: "मुझे Raw की 25वीं सालगिरह के एपिसोड के लिए बुलाया ही नहीं गया"