WWE में 25 साल पहले हुए ऐतिहासिक Hell in a Cell मैच में क्या हुआ था? दिग्गजों की भी आई जबरदस्त प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE के सबसे ऐतिहासिक मैच को 25 साल हो गए हैं
WWE के सबसे ऐतिहासिक मैच को 25 साल हो गए हैं

The Undertaker & Mankind: द अंडरटेकर (The Undertaker) और मैनकाइंड उर्फ मिक फोली (Mankind aka Mick Foley) WWE इतिहास के दो सबसे बड़े दिग्गजों में गिने जा सकते हैं। 1998 के किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) इवेंट में अंडरटेकर और मैनकाइंड के बीच जबरदस्त हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) मैच देखने को मिला था। इस मैच को 25 साल हो गए हैं।

द अंडरटेकर को यहां जीत मिली थी। हालांकि, इस मैच को मैनकाइंड के सैल के टॉप से दो बार गिरने के कारण याद रखा जाता है। मैच के दौरान द फिनॉम ने मैनकाइंड को सैल के ऊपर से नीचे मौजूद अनाउंसर्स टेबल पर फेंक दिया था। दोनों ही रेसलर्स लड़ते-लड़ते फिर टॉप पर गए। इस बार टेकर ने मैनकाइंड को सैल पर चोकस्लैम दिया।

यहां बोच देखने को मिला और दिग्गज Hell in a Cell की छत को तोड़कर नीचे गिर गए। इस बीच स्टील चेयर भी उनपर गिर गए। इसी कारण वो पूरी तरह से धराशाई हो गए और यह मोमेंट आज भी रेसलिंग जगत में याद रखा जाता है। खराब हालत होने के बावजूद मैनकाइंड ने मैच खत्म किया था।

Hell in a Cell मैच की 25वीं सालगिरह पर मिक फोली ने ट्वीट किया और उन्होंने यहां द अंडरटेकर समेत सभी फैंस को धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

"मैं मिक फोली! अब 12 बज गए हैं। इसी के साथ मेरे द अंडरटेकर के खिलाफ Hell in a Cell मैच की 25वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करने का समय आ गया है। मेरे साथ इतिहास रचने के लिए अंडरटेकर को शुक्रिया और आप सभी फैंस को भी धन्यवाद, जिन्होंने उस ऐतिहासिक नाईट को अपनी यादों में जगह दी है।"

आप नीचे WWE दिग्गज मिक फोली का ट्वीट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज The Undertaker को लगा था कि Mankind का निधन हो चुका है

द अंडरटेकर और मैनकाइंड के Hell in a Cell मैच का यह स्पॉट बहुत खतरनाक था। सभी यह देखकर मैनकाइंड की हालत को लेकर चिंतित हो गए थे। खैर, अब ऐतिहासिक मैच की 25वीं सालगिरह पर मिक फोली और अंडरटेकर ने मिलकर वो खास मोमेंट देखा। इसी बीच अंडरटेकर ने कहा,

"मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रहा हूँ और मैंने कई इंटरव्यूज़ में इस बारे में बात की है। मैं सैल के ऊपर खड़ा था और मुझे नहीं पता था कि आप [मैनकाइंड] अभी भी हमारे बीच हैं, या नहीं, क्योंकि वो खतरनाक पल था। मैंने हमारे रेसलिंग बिजनेस में इससे पहले और इसके बाद भी कई चीज़ें देखी हैं। हालांकि, मैं कभी भी अपने जीवन में इससे ज्यादा नहीं डरा हूँ।"

आप नीचे द अंडरटेकर और मिक फोली के उस मैच को लेकर रिएक्शन पर नज़र डाल सकते हैं:

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links