WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद दिग्गज ने जीता सभी का दिल, अपनी पत्नी को गले लगाकर दी चैंपियन बनने की बधाई

seth rollins hugged becky lynch after raw went off air
WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

Raw: WWE Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच (Becky Lynch) और लीटा (Lita) की टीम ने इयो स्काई (Iyo Sky) और डकोटा काई (Dakota Kai) को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। मैच का अंत तब हुआ जब ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) ने वापसी कर बेली (Bayley) पर अटैक किया और बेबीफेस टीम को चैंपियन बनने में मदद की।

Ad

Raw के ऑफ-एयर होने के बाद लीटा, ट्रिश और बैकी ने जीत को सेलिब्रेट किया, तभी सैथ रॉलिंस भागते हुए बाहर आए और द मैन को गले लगा लिया। इस मोमेंट को क्राउड ने बहुत जबरदस्त तरीके से चीयर भी किया।

youtube-cover
Ad

WWE Raw में लोगन पॉल से चल रही है सैथ रॉलिंस की दुश्मनी

Raw में बैकी लिंच और लीटा के चैंपियन बनने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उन्हें WrestleMania 39 में अपने टाइटल्स को डिफेंड करना होगा। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इस साल मेनिया में उनका सामना यूट्यूब स्टार लोगन पॉल से होगा।

आपको याद दिला दें कि वो पॉल ही थे, जिन्होंने Elimination Chamber मैच में रॉलिंस को WWE यूएस चैंपियन बनने से वंचित रख दिया था। एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में रॉलिंस ने पॉल का जिक्र करते हुए कहा था कि:

"मुझे लोगन पॉल पसंद नहीं हैं और काफी सारे लोग उन्हें पसंद नहीं करते। मैं उन्हें अपने लॉकर रूम या अपने आसपास भी नहीं देखना चाहता। उनकी एथलेटिक एबिलिटी शानदार हैं, उन्होंने Royal Rumble मैच में मुझे पीछे से आकर एलिमिनेट किया, लेकिन मैंने उस घटना को भुला दिया है। वो एलिमिनेशन ऐसी कोई खास चीज़ नहीं रही, जिसके बारे में दुनिया भर में चर्चा की जाए। लोगन का मुझे एलिमिनेट करना शायद उनके लिए सबसे यादगार लम्हा रहा होगा, लेकिन मैं उन्हें सलाह देना चाहूंगा कि वो मुझसे दूर रहें।"

youtube-cover
Ad

वहीं आने वाले हफ्तों में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि WWE ने नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस, लीटा और बैकी लिंच के लिए क्या प्लान बनाए हैं। उन्हें उम्मीद होगी कि वो साल के सबसे बड़े शो में अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड करते हुए इस इवेंट को अपने लिए यादगार बनाएं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications