कल हुए मंडे नाइट रॉ के आखिरी सैगमेंट में अंडरटेकर ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दिया, जिसके बाद रॉ खत्म हुआ। रोमन रेंस को चोकस्लैम दिए जाने के बाद अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रैसलमेनिया में रोमन रेंस और अंडरटेकर का मुकाबला होना लगभग तय है।
शिकागो के फैंस को रॉ खत्म होने के बाद निराशा हाथ लगी। इस हफ्ते के रॉ में कोई भी डार्क मैच नहीं हुआ। WWE ने रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच डार्क मैच को एडवर्टाइज किया गया था, लेकिन किसी कारण की वजह से ये मैच नहीं हुआ। अंडरटेकर द्वारा चोकस्लैम दिए जाने के बाद रोमन रेंस लड़खड़ाते हुए बैकस्टेज चले गए। रॉ के मेन इवेंट सैगमेंट की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की, जोकि आकर रोमन रेंस को बाहर आने के लिए ललकारने लगे। तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बजा और डैडमैन बाहर आ गए। अंडरटेकर के रिंग में आने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग से उतरकर दर्शकों के बीच से चले गए। जब फैंस को लगा कि अब सैगमेंट खत्म हो चुका है, तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो अंडरटेकर के साथ रिंग में आ गए। यह भी पढ़ें:Raw में रोमन रेंस को चोकस्लेम मारकर रैसलमेनिया के लिए अंडरटेकर ने दिए संकेत रोमन रेंस ने माइक लेकर डैडमैन को कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें बुलाया था नाकि अंडरटेकर को। दोनों रैसलमेनिया के साइन की ओर देखने लगे, तभी अंडरटेकर ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दिया और इस तरह से शो का अंत हुआ। WWE रॉ और स्मैकडाउन के बाद डार्क मैचों का आयोजन काफी लंबे समय से करती आई है, लेकिन किसी कारण की वजह से डार्क मैच को एडवर्टाइज कराने के बाद भी नहीं कराया गया। कभी-कभी रॉ के डार्क मैच शो से भी ज्यादा मजेदार होते हैं। हाल ही में हुए रॉ के एक डार्क सैगमेंट के दौरान द रॉक ने सीएम पंक को कॉल कर दी थी। इस सैगमेंट की दुनिया भर में काफी चर्चा हुई थी।