Raw के ऑफ एयर होने के बाद मौजूदा चैंपियन के साथ क्या हुआ? WWE ने वीडियो किया जारी

Ujjaval
WWE Raw के बाद की खास क्लिप आई सामने
WWE Raw के बाद की खास क्लिप आई सामने

Nia Jax: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड का मेन इवेंट चौंकाने वाला रहा। राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। मैच के अंतिम मोमेंट्स में नाया जैक्स (Nia Jax) ने धमाकेदार वापसी की। उन्होंने आकर बवाल मचाया और अब शो के बाद की खास क्लिप सामने आई है।

नाया जैक्स ने विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच के अंतिम समय में आकर राकेल को रिंगसाइड पर धराशाई किया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। रिया रिप्ली ने फायदा उठाया और रिंग में रॉड्रिगेज़ को रिपटाइड देते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद रिप्ली ने सेलिब्रेट किया और जैक्स ने रिंग में आकर रिप्ली पर हमला किया।

उन्होंने जजमेंट डे की सदस्य की हालत खराब की और फिर उनपर मिड रोप से तगड़ा स्प्लैश लगाया। 123 किलो की जैक्स द्वारा इस हमले से रिप्ली बुरी तरह घायल हो गईं। अब शो के ऑफ एयर होने के बाद की एक क्लिप WWE ने जारी की है। नाया यहां एंट्रेंस रैम्प पर सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रही हैं। दूसरी ओर घायल रिया रिप्ली को रेफरी चेक करते हुए नज़र आ रहे हैं।

आप नीचे Raw के एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद की खास क्लिप देख सकते हैं:

WWE Fastlane 2023 में हो सकता है जबरदस्त विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच

रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच महीनों से दुश्मनी चल रही है। WWE Raw में जिस तरह से मैच का अंत हुआ है, ऐसा लग रहा है कि अब ट्रिपल थ्रेट स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। राकेल की Raw में क्लीन हार नहीं हुई है और ऐसे में वो विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए एक और मैच डिजर्व करती हैं। दूसरी ओर नाया जैक्स ने वापसी करके राकेल रॉड्रिगेज़ और रिया रिप्ली दोनों को निशाना बनाया है।

Fastlane 2023 कंपनी का अगला इवेंट है। यहां रिया रिप्ली, राकेल रॉड्रिगेज़ और नाया जैक्स के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। रिया का टाइटल रन कई फैंस को पसंद नहीं आया है। ऐसे में अब इस कहानी से फैंस की रुचि उनके रन को लेकर बढ़ सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now