ओवन हार्ट (Owen Hart) एक ऐसे रेसलर हैं जिनको लेकर हाल में वाइस द्वारा 'डार्क साइड ऑफ द रिंग' सीरीज में उनकी मौत और उनके मजाकिया स्वभाव के बारे में बात की गई है। इस एपिसोड में एक किस्से के बारे में नहीं बताया गया जो ये था कि ओवन ने अपने ब्रदर इन लॉ डेवी बॉय स्मिथ के साथ मिलकर अहमद जॉनसन के ऊपर एक जोक किया था जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो रुथलेस अग्रेशन एरा में बेहतर होते
इस घटना के बारे में बात करते हुए अहमद जॉनसन के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने कहा कि ओवन हार्ट और डेवी बॉय स्मिथ रिंग में जितने सीरियस दिखते थे, ये दोनों रिंग के पीछे उतने ही मजाकिया थे। उन्होंने बताया कि,
मैं उन दिनों डार्क मैच लड़ता था और उसमें मुझे अच्छी सफलता मिल रही थी। फैंस को मेरा काम पसंद आ रहा था क्योंकि मैं टॉप रोप, मिडिल और बॉटम रोप से अच्छा एक्शन कर रहा था। इस दौरान मैच के बीच में मेरा म्यूजिक बज उठता है और मुझे लगता है कि शायद बैकस्टेज बैठे लोगों को काम सही नहीं लग रहा है। मैं रिंग से बैकस्टेज जाता हूँ और माइक रोटोंडा नाराज दिख रहे थे।
हमें लगा कि शायद रिंग में मैं और मेरे साथ काम कर रहे रेसलर का काम सही नहीं था लेकिन माइक इस बात पर नाराज थे कि म्यूजिक कैसे बजा। वो ऑडियो सेक्शन में आते हैं और वहाँ पर ओवन और डेवी मिलते हैं। जब उनसे म्यूजिक के बारे में पूछा गया तो दोनों ने एक दूसरे पर इल्जाम लगाया। ये दोनों मजाक करने में इतने माहिर थे कि हर कोई इनके हुनर पर ठहाके लगाता था।'
अहमद ने आगे कहा,
'ओवन का मजाकिया किरदार मुझे एक और बार तब देखने को मिला जब मैं अपने पहले रेसलमेनिया का हिस्सा था। उस समय हर रेसलर शो को प्रमोट करने के लिए किसी ना किसी टॉक शो का हिस्सा था। मैं अपने कमरे में भाई के साथ बाते कर रहा था कि तभी मुझे डेविड लेनो शो से कॉल आता है। मैं उनको जरूरी जानकारी देता हूँ और अगले दिन कि अपनी एंट्री के लिए तैयार होने के बारे में सोचता हूँ।
मैं अगले दिन $4,000 खर्च करके बाहर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि तभी एक तरफ से डेवी बाहर आते हैं और दूसरी तरफ से ओवन। मेरी गाड़ी को आठ बजे आना था और ये बात सिर्फ मुझे मालूम थी लेकिन तभी ओवन और डेवी कहते हैं कि क्या मेरी आठ बजे वाली गाड़ी आ गई? मैं हैरान होता हूँ, और समझ जाता हूँ कि इन दोनों ने मिलकर मुझपर जोक किया है। हमेशा जोक ओवन करते थे और डेवी उनका साथ देते थे।'
ओवन हार्ट की एक दुःखद घटना में मौत होने के बाद से शायद ही किसी ने उनके बारे में, खासकर मौत और उनकी जिंदादिली के बारे में बात की है जितना उस सीरीज में बात की गई है। आप अहमद जॉनसन की बात को नीचे दिए वीडियो में सुन सकते हैं: