#4.सोशल मीडिया पर हो टाइटल चेंज
जब हार्डकोर चैंपियनशिप मैचेस होते थे, उस समय इंटरनेट अपने शुरूआती दौर में था, जब अंतिम बार हार्डकोर चैंपियनशिप डिफेंड की गयी थी। उसके लगभग दो साल बाद यू ट्यूब लांच हुआ। उस समय कुछेक लोग ही होंगे जो फेसबुक या और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर थे। फिर भी उस समय हार्डकोर डिवीजन के मैचेस देखनें में काफी मजा आता था।
अब जबकि टेकनाॅलोजी काफी विकसित हो चुकी है, हार्डकोर रैसलर्स कही से भी ट्विटर के माध्यम सें चैलेंज कर सकते हैं। यहाँ तक की हार्डकोर चैंपियनशिप मैच को सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है, कुल मिलाकर सोशल मीडिया हार्डकोर डिवीजन के लिए वरदान साबित हो सकता है।
#5.हॉल ऑफ़ फेम सेरेमनी मैच
जब हार्डकोर चैंपियनशिप अंतिम बार डिफेंड किया गया था। उस समय हॉल ऑफ़ फेम सेरेमनी को परम्परा के रूप में शुरू किया गया था। टाइमिंग के नजरिये से कहां जाये या फिर WWE हॉल ऑफ़ फेम को स्थापित करने की कोशिश कर रहा था। हमें कभी भी हॉल ऑफ़ फेम सेरेमनी के दौरान हार्डकोर चैंपियनशिप डिफेंस देखने को नहीं मिली, साफ़ तौर पर कहा जाये तो आज अभी इस गंभीर वार्षिक समारोह में मैच नहीं कराना चाहता, उसे डर है की इससे दिग्गजों को सम्मानित करने की उपलब्धियों को नुकसान होगा।
ऐसे इवेंट्स के बीच में हार्डकोर रैसलिंग मैच होते हैं, तो इससे न केवल दर्शकों का मनोरंजन होगा बल्कि इससे इवेंट में भी चार चाँद लग जायेंगे।