क्या होगा अगर WWE में हार्डकोर चैंपियनशिप को फिर ले आए?

Hardcore Championship

#2.पुराने दिग्गजों की वापसी

mickey foly

एटीट्यूड एरा के दौरान बहुत से मिड कार्ड रैसलर्स जैसे क्रैश होली, द रोड डॉग, मावेन ने हार्डकोर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। पैट पैटरसन और गेराल्ड ब्रिस्को जैसे दिग्गजों को भी इस टाइटल को नाम करने का मौका मिला था।

इस चैंपियनशिप में मजे की बात यह थी की इस चैंपियनशिप पर कोई भी कब्ज़ा जमा सकता था। इस टाइटल के बारे में एक बात एक बात और थी की कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता था। WWE के पास दिग्गजों की पूरी फ़ौज मौजूद है, अगर AEW WWE को कुछ कम्पटीशन भी देता है, तो WWE के पास कई ऐसे पुराने दिग्गज मौजूद है, जो दोबारा WWE में वापसी कर सकते हैं और हार्डकोर चैंपियनशिप को फिर से लोकप्रिय बनाने में मदद कर सकते हैं।

#1.अंडर मिड कार्ड प्रतिभा को निखारा जाये

R-truth with Carmella

WWE रोस्टर आज बहुत बड़ा हो चुका है। WWE में ब्रांड स्पिलट के बावजूद आज भी कई ऐसे रैसलर है, जिन्हें पूरी तरह मौके नही मिले। उनकों टीवी पर आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, अगर वो टीवी पर आ भी गए तो उन्हें कैमियों या स्क्वाश मैच में हारने से ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। यहीं कारण है कि टाय डिलिंजर ने WWE से अपने रिलीज की मांग की। WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही उनका सही से इस्तेमाल नहीं हुआ। WWE हार्डकोर चैंपियनशिप ऐसे ही रैसलर्स के करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

आर-ट्रूथ ने पिछले कुछ महीनों से WWE यूनिवर्स का काफी मनोरंजन किया है। खास तौर पर कार्मेला के साथ उनके सैगमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है। पर जब WWE नें उनकों यूएस चैंपियन बनाया तो ऐसा लगा कि जैसे इस चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा ही चली गई है।

इस चैंपियनशिप को जीतकर जाॅन सीना, रोमन रेंस जैसे रैसलरों ने काफी प्रतिष्ठा बढ़ाई थी, खासकर जाॅन सीना द्वारा किये यूएस चैलेंज ने इस चैंपियनशिप को और भी लोकप्रिय बना दिया था। हार्डकोर चैंपियनशिप को वापस लाकर WWE आर-ट्रूथ जैसे रैसलर्स के टैलेंट के साथ न्याय कर सकता है।