Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने पिछले कुछ समय में खुद को टॉप बेबीफेस के रूप में स्थापित कर लिया है। वो सिर्फ WWE ही नहीं बल्कि रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन चुके हैं। रोड्स का करियर WWE में वापसी के बाद पूरी तरह से बदल गया है। उनका कंपनी में जीत-हार का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है।
कोडी रोड्स ने अपने WWE करियर की शुरुआत जुलाई 2007 में रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी द्वारा की थी। इसके बाद वो एक जबरदस्त मिड कार्ड सुपरस्टार बनने में सफल हुए। बाद में उन्होंने अपने कैरेक्टर में बदलाव किया और स्टारडस्ट के तौर पर नज़र आने लगे। उनका यह रन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने WWE को 2016 में अलविदा कहा।
उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट और AEW में नाम बनाने के बाद आखिर WWE में वापसी की। इसके बाद से उनका रन काफी प्रभावशाली रहा है। वो सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर समेत कई टॉप स्टार्स को हरा चुके हैं। रोड्स ने लगातार दूसरे साल Royal Rumble मैच जीता और अब वो लगातार दूसरे साल WrestleMania मेन इवेंट करने वाले हैं। इसी के चलते फैंस के मन में सवाल होगा कि अमेरिकन नाईटमेयर का जीत-हार का रिकॉर्ड कैसा है।
WWE सुपरस्टार Cody Rhodes का जीत-हार का रिकॉर्ड कैसा है?
कोडी रोड्स ने WWE समेत की सारे प्रमोशन्स में काम किया है। इसी बीच WWE में ही उनके सबसे ज्यादा मैच हैं। CageMatch के अनुसार अमेरिकन नाईटमेयर ने अभी तक 1613 WWE मैचों में हिस्सा लिया है। इसमें से रोड्स ने 707 मुकाबलों में जीत हासिल की है और उन्हें 891 मौकों पर बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा है।
रोड्स की जीत-हार के प्रतिशत को लेकर बात करें, तो उन्होंने अपने करियर में 43.8% जीत दर्ज की है और 55.8% मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कोडी के 15 मैच इस लंबे करियर के दौरान ड्रॉ या नो कॉन्टेस्ट से भी खत्म हुए हैं। वापसी के बाद से रोड्स को ज्यादातर मैचों में जीत मिली है, जिसने उनके रिकॉर्ड को समय के साथ बेहतर किया है।
कोडी रोड्स के WWE करियर के दौरान चैंपियनशिप रन के बारे में बात करें, तो वो हार्डकोर हॉली, टेड डिबियासी, ड्रू मैकइंटायर, गोल्डस्ट और जे उसो के साथ टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं। रोड्स आईसी चैंपियन भी रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि अमेरिकन नाईटमेयर जल्द ही वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं। WrestleMania 40 में वो रोमन रेंस का सामना करेंगे।