WWE में John Cena ने अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?

WWE में क्या जॉन सीना को अपने आखिरी मैच में जीत मिली थी?
WWE में क्या जॉन सीना को अपने आखिरी मैच में जीत मिली थी?

John Cena: WWE ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि 30 दिसंबर (भारत में 31 दिसंबर) को जॉन सीना (John Cena) एक बार फिर वापसी करेंगे। वो साल 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) में दिखाई देंगे। अब कंपनी ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि सीना उस एपिसोड में लड़ते हुए भी दिखाई देंगे।

केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर जॉन सीना मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और Honorary Uce सैमी ज़ेन का सामना करना वाले हैं। इसका ऐलान SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान हुआ। इस साल सिर्फ दूसरा मौका ही होगाा जब जॉन सीना WWE में दिखाई देंगे। इससे पहले वो जून 2022 में Raw के एपिसोड में नज़र आए थे और उन्होंने कंपनी में अपनी 20वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया था।।

आपको बता दें कि फैंस ने काफी समय से रिंग में जॉन सीना को रिंग में नहीं देखा है और वो जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर लीडर ऑफ सिनेशन आखिरी बार रिंग में कब दिखाई दिए थे। इस आर्टिकल में हम फैंस को सीना के WWE में आखिरी मैच के बारे में बताएंगे।

#) WWE में जॉन सीना का आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ हुआ था?

जॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल SummerSlam में लड़ा था। SummerSlam 2021 का आयोजन लास वेगास के एलिगेंट स्टेडियम में हुआ था। इस शो के मेन इवेंट में जॉन सीना लड़ते हुए दिखाई दिए थे। सीना ने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच से पहले रोमन रेंस ने ऐलान कर दिया था कि अगर वो मैच हारते हैं तो WWE को छोड़ देंगे।

दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला हुआ और समय-समय पर दोनों का ही पलड़ा भारी देखने को मिला। अंत में रोमन रेंस ने स्पीयर देते हुए जॉन सीना को चित कर दिया। इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार जॉन सीना को हराया था और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

इसके बाद से जॉन सीना ने WWE में कोई भी मैच नहीं लड़ा है। साथ ही सीना को कंपनी में लाइव टीवी पर कोई मैच जीतते हुए लगभग चार साल होने वाले हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 7 जनवरी 2019 को जीता था, जहां सीना ने बैलर और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और ड्रू एंब्रोज़ को हराया।

WWE में जॉन सीना ने SmackDown में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

जॉन सीना ने WWE SmackDown में अपना आखिरी मैच 1 जनवरी 2019 को लड़ा था। यहां उन्होंने बैकी लिंच के साथ टीम बनाते हुए एंड्राडे और ज़ेलिना वेगा को मिक्स्ड टैग टीम मैच में शिकस्त दी थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now