सीएम पंक ने WWE छोड़ने से पहले अपना अंतिम मुकाबला कब लड़ा था?

क्या सीएम पंक की WWE में वापसी होगी?
क्या सीएम पंक की WWE में वापसी होगी?

WWE में सीएम पंक (CM Punk) की वापसी कब होगी ये सबसे बड़ा सवाल इस समय फैंस के दिमाग में गूंज रहा है। Fightful Wrestling ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में इस बात का जवाब थोड़ा बहुत दे दिया। ट्वीट के अनुसार सीएम पंक जल्द ही रिंग में कदम रखेंगे। सबसे बड़ी बात ये कि वो WWE में नहीं बल्कि AEW में एंट्री कर सकते हैं। ये खबर सुनकर जरूर WWE फैंस को झटका लगा होगा।

WWE में सीएम पंक ने अंतिम मैच कब लड़ा था?

हाल ही में एंड्राडे ने AEW में एंट्री की। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेनियल ब्रायन और सीएम पंक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। हालिया रिपोर्ट से ये साबित हो गया है कि जल्द AEW में सीएम पंक एंट्री कर सकते हैं। अगस्त में AEW का पीपीवी शिकागो में होगा और शायद इसमें सीएम पंक वापसी कर सकते हैं।

वैसे कई फैंस चाहते हैं कि सीएम पंक WWE में एंट्री करें। WWE में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम रहा हैं। सीएम पंक ने कई रिकॉर्ड यहां अपने नाम किए। पंक का रन बहुत अच्छा रहा लेकिन कंपनी के साथ अंत में उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे। साल 2014 Royal Rumble में सीएम पंक ने अंतिम मैच लड़ा था। सीएम पंक इस मैच में 49 मिनट तक रहे थे। इस मैच में केन ने सीएम पंक को एलिमिनेट किया था।

पंक और केन की राइवलरी चल रही थी और केन ने इस मैच में अपना बदला लिया था। इसके बाद सीएम पंक फिर नजर नहीं आए। सीएम पंक को सस्पेंड भी दो महीने के लिए कर दिया गया था। कुछ समय बाद रिलीज की खबर पंक ने खुद दी और वो फिर WWE में कभी नहीं आए। सीएम पंक ने पॉडकास्ट के जरिए अपने WWE से जाने की बात कही थी।

WWE से जाने के बाद सीएम पंक ने कंपनी के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए। विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ उनके संबंध आजतक सही नहीं हुए। शायद इस वजह से ही वो WWE में वापसी नहीं करना चाहते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!