WWE में Roman Reigns ने कब The Rock पर बुरी तरह अटैक किया था?

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक पर रोमन रेंस ने एक बार अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला किया था
WWE दिग्गज द रॉक पर रोमन रेंस ने एक बार अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला किया था

Roman Reigns & The Rock: WWE फैंस काफी समय से रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के बीच मैच देखना चाहते हैं। दोनों के बीच सालों से एक मैच के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक उनका आमना-सामना नहीं हुआ है। लगभग 10 साल पहले रेंस ने रॉक पर बुरी तरह हमला किया था। इस दौरान उनका साथ डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने दिया था।

Ad

विकी गुरेरो ने 21 जनवरी 2013 को Raw में द रॉक को आने से बैन किया था और बताया था कि अगर वो आएंगे, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। रॉक ने आने की अलग-अलग तरह से कोशिश की। बाद में उन्होंने पॉल हेमन के सैगमेंट में एरीना में एंट्री कर ली। उन्होंने पॉल की बेइज्जती की और फिर फैंस के बीच टॉप पर बैठे WWE चैंपियन सीएम पंक का भी मजाक बनाया।

youtube-cover
Ad

रॉक ने माइक फेंका और उनका थीम सॉन्ग बजा। लगा कि सैगमेंट का अंत हो जाएगा। हालांकि, लाइट अचानक से बंद हुई और द शील्ड फैक्शन के डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने आकर द रॉक पर अटैक किया। रॉक ने तीनों पर पंच लगाकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन शील्ड का डॉमिनेशन अलग लेवल पर था।

सैथ और डीन ने ग्रेट वन को उठाया और रोमन के कंधों पर रखा। तीनों ने मिलकर दिग्गज पर ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया। शील्ड के सदस्य ब्रूटल अटैक करके चले गए और सीएम पंक ने बिल्डिंग के टॉप पर से प्रोमो कट किया। उन्होंने यहां Royal Rumble 2013 में दिग्गज को हराने का दावा किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि द ग्रेट वन असल में उतने भी ग्रेट नहीं हैं। रॉक ने मुंह से खून निकलने लग गया था। फैंस ने यहां दिग्गज की सराहना करके उन्हें चीयर किया।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और The Rock का मैच होने वाला था

WWE ने द रॉक और रोमन रेंस के बीच WrestleMania 39 में मैच प्लान किया था। दोनों ही दिग्गजों के बीच मैच की लंबे समय से चर्चा चल रही थी। बाद में खबरें सामने आई कि रॉक ने मैच के लिए मना कर दिया। उन्होंने बताया कि वो मैच के लिए सही शेप में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने अगले साल WrestleMania 40 में मैच के लिए दरवाजे खुले रखे हैं। अगर उनका शेड्यूल मैच होता है, तो जरूर ही दोनों का ड्रीम मैच अगले साल बड़े इवेंट में हो सकता है। WWE ने रोमन का मुकाबला WrestleMania 39 में कोडी रोड्स से कराया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications