#2 समर (लेसी इवांस)
लेसी इवांस ने इस बात को कभी नहीं छुपाया कि वो एक मां हैं और उनकी बेटी समर उनके साथ शुरूआती दिनों से ही है। इसका इस्तेमाल शो के दौरान तब हुआ जब साशा और बेली ने लेसी पर तंज कसा और उनकी बेटी के सामने ही उनकी पिटाई की। इसकी वजह से लेसी को एक बेबीफेस के तौर पर फायदा हुआ और इस कहानी को भी जिसमें लेसी और बेली के बीच एक लड़ाई चल रही थी। बेली उस समय और अब भी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं लेकिन अब इनके बीच की लड़ाई खत्म हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
#1 डॉमिनिक (रे मिस्टीरियो)
2005 के समरस्लैम में जो कहानी खत्म हुई उसे आज भी फैंस याद करते हैं। इस कहानी में डॉमिनिक के असली पिता से जुड़ी कहानी चल रही थी जिसमें रे, एडी और डॉमिनिक ने ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वालों को ये कहानी आज भी याद है। अब तो डॉमिनिक एक रेसलर हैं लेकिन तब वो बेहद छोटे थे।