WWE में 2022 का मेंस Royal Rumble मैच किस Superstar ने जीता था?

Ujjaval
WWE Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को बड़ी जीत मिली थी
WWE Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को बड़ी जीत मिली थी

Brock Lesnar: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 काफी शानदार साबित हुआ। यह इवेंट ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के लिए हमेशा यादगार रहेगा। वो इस शो में बतौर चैंपियन आए थे और शो के अंत में वो उसी चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए थे। Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अंत में इस बड़े मुकाबले को जीत लिया।

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में रोमन रेंस की इंटरफेरेंस के कारण ब्रॉक को हार मिली थी। ऐसे में द बीस्ट को बदला लेना था और उन्होंने Royal Rumble मैच में फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया।

WWE Royal Rumble 2022 मैच में Brock Lesnar को मिली थी बड़ी जीत

मेन इवेंट में मेंस Royal Rumble मैच देखने को मिला था। इस मैच की शुरुआत एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने की और एक बढ़िया शुरुआत हुई। इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी, रॉबर्ट रूड, रिज हॉलैंड, मोंटेज़ फोर्ड, डेमियन प्रीस्ट और सैमी ज़ेन एक-एक करके आए। बीच में एलिमिनेशन भी देखने को मिले।

9वें स्थान पर प्रसिद्ध एक्टर जॉनी नॉक्सविल ने एंट्री की और यह सरप्राइज था। एंजेलो डॉकिंस, ओमोस, रिकोशे, चैड गेबल, डॉमिनिक मिस्टीरियो, हैप्पी कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर, शेमस, रिक बूग्स, मिडकैप मॉस और मैट रिडल ने एक-एक करके मैच में अपनी जगह बनाई। 21वें स्थान पर ड्रू मैकइंटायर ने सरप्राइज रिटर्न किया और हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस को एलिमिनेट करके चोटिल करने का बदला ले लिया।

केविन ओवेंस और रे मिस्टीरियो भी मैच का हिस्सा बने। 24वें स्थान पर आए कोफी किंग्सटन सिर्फ 20 सेकंड्स में एलिमिनेट हो गए। ओटिस और बिग ई भी मुकाबले का हिस्सा बने। 27वें नंबर पर बैड बनी की सरप्राइज अपीयरेंस देखने को मिली। शेन मैकमैहन ने 28 नंबर पर एंट्री की और वापसी पर उन्हें बढ़िया प्रतिक्रिया मिली।

रैंडी ऑर्टन 29वें नंबर पर आए और आखिरी एंट्रेंट ब्रॉक लैसनर रहे। लैसनर को तगड़ा रिएक्शन मिला और चैंपियनशिप हार के बाद उनका आना बड़ी चीज़ रही। लैसनर ने आते ही लगातार डॉमिनेट किया। लैसनर सिर्फ 2 मिनट 32 मिनट तक रहे और उन्होंने 5 एलिमिनेशन किए। उन्होंने बैड बनी और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर दिया।

बाद ने उन्होंने मैट रिडल और शेन मैकमैहन को एलिमिनेट कर दिया। अंत में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर बचे थे। मैकइंटायर ने क्लेमोर किक लगाने की कोशिश की लेकिन द बीस्ट बच गए। उन्होंने स्कॉटिश स्टार को टॉप रोप से नीचे फेंक दिया और जीत दर्ज की। ब्रॉक लैसनर ने शानदार काम किया और उनके लिए यह एक बड़ी बात थी। 2003 में उन्होंने Royal Rumble जीता था और 19 साल बाद उन्होंने फिर बड़े मुकाबले में जलवा बिखेरा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।