रैसलमेनिया 35 अब कुछ ही वक़्त दूर है और इसकी वजह से ये सोचना काफी ज़रूरी है कि आखिरकार एक साल में क्या हुआ, और इस मैच के विजेता आज कहां हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं कि सभी रैसलिंग का हिस्सा हैं तो आपको बताना ज़रूरी है कि ऐसा नहीं है। रैसलिंग में चोट लगना कोई नई और बड़ी बात नहीं है, और उसकी वजह से ही कई रैसलर्स इस समय रिंग से बाहर हैं।
ब्रे वायट एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी वापसी की अटकलें एक लंबे समय से चल रही हैं। हम में से कुछ को उम्मीद थी कि वो रॉयल रंबल में एंट्री करेंगे, तो वहीँ कुछ के आधार पर वो एलिमिनेशन चैंबर में उपस्थिति दर्ज करेंगे। हालांकि इस समय तक तो ये बात सच नहीं रही है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा होने की संभावना है।
वैसे ये तो बात हुई ब्रे वायट की, लेकिन वो इस समय चोटिल हैं, पिछले साल के रैसलमेनिया के दौरान वो इस शो में होने वाले आंद्रे द जाइंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके थे। यहां हम रैसलमेनिया 34 के दौरान अपने मैच जीतने वाले रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#14 सैंड्रिक एलेक्ज़ेंडर
सैड्रिक एलेक्ज़ेंडर एक क्रूज़रवेट रैसलर हैं, और वो काफी अच्छा काम करते हैं। यही वजह है कि वो पिछले साल क्रूज़रवेट चैंपियन बनने में सफल रहे थे। इस समय ऐसी खबरें हैं कि 5 फरवरी को हुए मैच का वो हिस्सा थे, ताकि विजेता आने वाले समय में मौजूदा क्रूज़रवेट चैंपियन को चैलेंज कर सके। वो इस समय काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हमें इस बात की उम्मीद करनी चाहिए कि वो आने वाले समय में क्रूज़रवेट चैंपियन को चैलेंज करेंगे। वैसे भी एक का नुकसान दूसरे का फायदा होता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं