WWE Raw में Brock Lesnar के हील टर्न के पीछे जानिए किसका था हाथ? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

brock lesnar heel turn michael hayes produce
ब्रॉक लैसनर के हील टर्न के पीछे किसका हाथ था?

Brock Lesnar: WWE Raw के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ टीम बनाकर मैच लड़ना था, लेकिन लैसनर ने मैच शुरू होने से पहले ही रोड्स पर अटैक कर सबको चौंका दिया था। अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस अटैकिंग सैगमेंट को किसने प्रोड्यूस किया था।

Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि कोडी रोड्स पर अटैक करते हुए Brock Lesnar के हील टर्न सैगमेंट को माइकल हेज ने प्रोड्यूस किया था। Raw की शुरुआत ट्रिपल एच के सैगमेंट से हुई, वहीं उसके बाद हुए रोमन रेंस और कोडी रोड्स के फेस-ऑफ सैगमेंट को भी माइकल ने प्रोड्यूस किया था।

आपको याद दिला दें कि Raw में लैसनर ने हील टर्न लेकर द अमेरिकन नाइटमेयर का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। इन दिनों ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं विंस मैकमैहन ने क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है। हालांकि लैसनर के अटैकिंग सैगमेंट को प्रोड्यूस माइकल हेज ने किया, लेकिन इसे बुक करने के पीछे विंस का हाथ था।

WWE Raw के अंतिम क्षणों में Brock Lesnar से हुई थी बड़ी गलती

Raw के मेन इवेंट में कोडी रोड्स की पीट-पीटकर बुरी हालत करने के बाद Brock Lesnar बैकस्टेज लौट गए थे। इस दौरान लैसनर को इशारा किया गया था कि उन्हें बैकस्टेज जाकर भी रोड्स को पीटना है, लेकिन ऐसा होने से पहले ही WWE ने शो को ऑफ-एयर करने की शुरुआत कर दी थी।

इस तरह के फैसले से स्पष्ट नज़र आ रहा था कि लैसनर गुस्से में हैं और Raw के ऑफ-एयर होने से पूर्व उनसे गलती हुई थी। उन्होंने कैमरा की ओर देखकर गुस्सा जताते हुए भी अपनी गलती को बढ़ावा दिया था।

खैर इस अटैकिंग सैगमेंट से इशारा मिला है कि कोडी रोड्स और रोमन रेंस की दुश्मनी को फिलहाल के लिए समाप्त कर दिया गया है। वहीं द अमेरिकन नाइटमेयर आने वाले महीनों में ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड में नज़र आ सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications