रोमन रेंस का इस बार रॉयल रंबल पीपीवी में जलवा देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते ये एलान हुआ था कि रोमन रेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन में ये भी कंफर्म हो गया है कि रोमन रेंस का सिंगल मैच भी होगा। रोमन रेंस का मैच उनके पुराने दुश्मन किंग कॉर्बिन के खिलाफ होगा। आपका बता दें कि यह दोनों ही सुपरस्टार्स ट्रेडेशनल 30 मैन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा भी होने वाले हैं।कई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि रोमन रेंस इस बार रॉयल रंबल जीतेंगे। लेकिन अब काफी संशय इस बात पर पैदा हो गया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि रोमन रेंस को रॉयल रंबल मैच में किंग कॉर्बिन एलिनिमेट कर सकते हैं। क्योंकि WWE ने फरवरी के महीने में स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच तय किए हैं। इस हिसाब से इनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई यहां से दिखाई देगी। वहीं किंग कॉर्बिन के अलावा द फीन्ड भी इस लिस्ट में शामिल हैं जो रोमन रेंस को एलिनिमेट कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 10 जनवरी, 2020खबरों के अनुसार 'द फीन्ड' ब्रे वायट और रोमन रेंस का रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच प्लान किया जा रहा है। ऐसे में इसकी शुरुआत रॉयल रंबल मैच से हो सकती है।"I say this firmly: 2020 is MY YEAR. I'm gonna win the #RoyalRumble Match, and then I'm going to main event #WrestleMania for the FIFTH time!" - @WWERomanReigns #SmackDown pic.twitter.com/xNFimDc6C3— WWE (@WWE) January 11, 2020