25 फरवरी को WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी लेकर आएगी। इसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और साथ ही में इस साल दो एलिमिनेशऩ चैंबर मैच देखने को मिलने वाले हैं। हर साल की तरह इस साल भी मैंस चैंबर मैच तो होगा ही, लेकिन इस साल पहला विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच भी देखने को मिेलेगा। मैंस एलिमिनेशन चैंबर में इस साल 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, जॉन सीना, द मिज, इलायस, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस में से जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। इस मैच को जीतने के लिए सभी 7 सुपरस्टार्स ने अपने कोशिशें तेज कर रखी है और हर कोई इस मैच को जीतने के लिए बेताब है। हालांकि अंत में इस मैच को सिर्फ एक ही सुपरस्टार जीतेगा और फैंस की भी इस ऐतिहासिक मैच को लेकर अपनी अपनी पसंद है। WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए एक पोल कराया है, जिसमें अभी तक रोमन रेंस को सबसे ज्यादा (29 फीसदी) वोट मिले हैं और वो इस मैच को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार भी है।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रोमन रेंस ने दिया Elimination Chamber मैच पर बड़ा बयान
हालांकि एलिमिनेशन चैंबर में अभी लगभग 10दिनों का समय बाकी है और यह नतीजे अभी भी बदल सकते हैं और कोई सुपरस्टार रोमन रेंस को पछाड़ सकते हैं। रोमन रेंस के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर फैंस अपना दांव लग रहे हैं। हालांकि इस पोल में एक चौंकाने वाली चीज जो सामने आई है, वो यह है कि आईसी चैंपियन द मिज और इलायस को फैंस का समर्थन नहीं मिल रहा है। रोमन रेंस ने एलिमिनेशऩ चैंबर मैच में अपनी जीत को लेकर बयान भी दिया है, उनके मुताबिक वो ही इस साल ऐतिहासिक मैच को अपने नाम करने वाले हैं।