25 फरवरी को WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी लेकर आएगी। इसमें रॉ रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और साथ ही में इस साल दो एलिमिनेशऩ चैंबर मैच देखने को मिलने वाले हैं। हर साल की तरह इस साल भी मैंस चैंबर मैच तो होगा ही, लेकिन इस साल पहला विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच भी देखने को मिेलेगा।
मैंस एलिमिनेशन चैंबर में इस साल 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, जॉन सीना, द मिज, इलायस, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस में से जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।
इस मैच को जीतने के लिए सभी 7 सुपरस्टार्स ने अपने कोशिशें तेज कर रखी है और हर कोई इस मैच को जीतने के लिए बेताब है। हालांकि अंत में इस मैच को सिर्फ एक ही सुपरस्टार जीतेगा और फैंस की भी इस ऐतिहासिक मैच को लेकर अपनी अपनी पसंद है।
WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए एक पोल कराया है, जिसमें अभी तक रोमन रेंस को सबसे ज्यादा (29 फीसदी) वोट मिले हैं और वो इस मैच को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार भी है।